Maruti Alto LXi 2018: आप इस साल कार खरीदने का प्लान रहे है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लेना क्योंकि हम आपको बता रहे बेहतरीन फीचर वाली सस्ती कार के बारे में। Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) की ये कार आपको बाइक की कीमत पर मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति की वैगनआर अब 1 लाख 47 हजार में मिल रही है और कंपनी ये ऑफर अपनी सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट marutisuzukitruevalue.com पर दे रही है। ये कार कम चली हुई और सस्ती कीमत पर मिल रही है। मारुति की और भी कारें CNG fitted जो इस वेबसाइट पर बहुत ही सस्ती कीमत पर मिल रही है। मारुति-सुजुकी की वेबसाइट ट्रू वैल्यू पर मारुति के वैगनआर का साल 2011 का सीएनजी मॉडल 1,32,000 रुपये में बेच रही है। इस कार का कंडीशन एकदम बढ़िया है वहीं, कार के फीचर्स की बात करें तो इसकी माइलेज भी एकदम बढ़िया है। कार की लोकेशन दिल्ली की है और ये कार 1,04,218 किलोमीटर चली हुई है।
Maruti Alto LXi 2018 माॅडल मात्र 60,000 रुपये
मारुति की ट्रू वैल्यू वेबसाइट पर और भी माॅडल है जो सस्ते दामों पर मिल रहे है। मारुति के जिस माॅडल की हम बात कर रहे हैं वो मारुति अल्टो एल एक्स आई 2018 माॅडल है। ये कार भी सीएनजी इंजन से चलने वाली है। इस कार की कीमत की बात करें तो ये मात्र 60,000 रुपये में मिल सकती है। इस कार को आप पटना से खरीद सकते है और कार 8,71,665 किलोमीटअब बाइक के दामों में घर खरीद लाइए की ये शानदार, जानें कीमत और फीचर्स र ही चली हुई है।
आपको बता दें कि अगर आप इन कारों में से कोई खरीदना चाहते है तो सबसे पहले कार की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और कार के कागज भी अच्छे से चैक कर लें। कहीं कार को लेकर कोई कार्रवाई तो नही हो रही है। marutisuzukitruevalue.com पर कारों को टेस्ट करके ही सेलिंग लिस्ट में डालती है। इन कारों में से अगर किसी में कोई खराबी रहती है तो कंपनी उसको अपने आप रिपेयर करती है। और इन कारों को कंपनी बिल्कुल नए जैसे रखती है।
Also Read: Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 165 KM माइलेज का दावा, जाने कीमत और फीचर्स