- विज्ञापन -
Home Auto 2023 Kia Seltos Facelift: किआ ने आज लॉन्च किया सेल्टोस फेसलिफ्ट, तीन...

2023 Kia Seltos Facelift: किआ ने आज लॉन्च किया सेल्टोस फेसलिफ्ट, तीन इंजन ऑप्शन के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स: जानें पूरी डिटेल्स

2023 Kia Seltos: भारतीय बाजार में कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट (2023 Kia Seltos Facelift) वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी की इस एसयूवी का काफी समय से ग्राहक इंतजार कर रहे थे। लॉन्च से पहले कंपनी ने सेल्टोस फेसलिफ्ट का टीजर जारी किया था, जिसमें एसयूवी का एक्सटीरियर और इंटीरियर देखा गया था। आपको बता दें, नई सेल्टोस के लिए चुनिंदा डीलरशिप ने प्री-ऑर्डर पहले से ही शुरू कर दी है।

डिजाइन 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के टीजर में 2023 किआ सेल्टोस में रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया देखा गया था, जिसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप होंगे, नई ग्रिल, नया बम्पर और नई स्किड प्लेट मिलेगी। वहीं, एसयूवी में नई टेल-लाइट्स और लाइट बार के साथ नया टेलगेट डिज़ाइन के साथ नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।

इंटीरियर 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, जो जीटी लाइन वेरिएंट के लिए रिजर्व रह सकता है। इसके अलावा, इसमें HT लाइन ट्रिम में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम मिलेगी। वहीं, इस एसयूवी में डैशबोर्ड पर सिंगल-पीस डिस्प्ले यूनिट मिलेगी, जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा।

फीचर्स 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एडीएएस फीचर के साथ आने वाली कंपनी की पहली एसयूवी है। इसके अलावा इसमें मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, सेंट्रल कंसोल में नए स्विचगियर और एचवीएसी के लिए बड़ा डिस्प्ले, पैडल शिफ्टर्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नए एयर-कॉन वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ADAS फीचर्स भी मिलेगा, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, ऑटो हाई बीम, इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन 

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेगा।
- विज्ञापन -
Exit mobile version