- विज्ञापन -
Home Auto हो गई सबसे फेमस कार की बुकिंग शुरू, महज 25000 रुपये में...

हो गई सबसे फेमस कार की बुकिंग शुरू, महज 25000 रुपये में बनाएं अपना, जानें डिटेल्स

2024 Hyundai Creta 16 जनवरी को लॉन्च होगी। यह एसयूवी कार है, जिसमें बैठने के लिए पांच सीट मिलती हैं। इसमें सेफ्टी के सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

2024 Hyundai Creta launch date, 2024 Hyundai Creta booking, 2024 Hyundai Creta price, Hyundai Creta facelift, Hyundai Cars, suv cars, cars under 15 lakhs
2024 Hyundai Creta

2024 Hyundai Creta: इन दिनों लोगों को एसयूवी गाड़ियां ज्यादा पसंद हैं। एसयूवी में भी हुंडई की क्रेटा सबसे फेमस कार में से एक है। अब कंपनी अपनी इस सबसे पॉपुलर कार का नया वर्जन लेकर आ रही है। 2024 Hyundai Creta की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप ऑनलाइन या डीलरशिप पर महज 25000 रुपये देकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं।

सेफ्टी के लिए मिलेगा एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम

- विज्ञापन -

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की नई कीमत और डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। 2024 Hyundai Creta 16 जनवरी को लॉन्च होगी। यह एसयूवी कार है, जिसमें बैठने के लिए पांच सीट मिलती हैं। इसमें अलॉय व्हील के साथ, हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार में रियर सीट पर ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स दिए गए हैं।

कार को दिया गया नया लुक

कंपनी ने अपनी नई कार के फ्रंट और रियर लुक दोनों में बदलाव किया है। इसकी हेडलाइट और टेललाइट का शेप बदल बदल दिया है। इसके आगे लगी ग्रिल को भी नया डिजाइन दिया गया है, जो इसे न्यू जनरेशन लुक देता है। इसके बोनट और हूड को पहले से अधिक स्टाइलिश शेप दी गई है।

कार में टर्बो, पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन

कार की एक चीज है जो नहीं बदली वह है इसका इंजन। कार में 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है। कार के केवल पेट्रोल और डीजल इंजन आते हैं। कार में टर्बो इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। कार में 6 स्पीड और 7 स्पीड गियरबॉक्स हैं, जो इसे चलते ही दमदार पावर देते हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आते हैं। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ मिलती है। इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version