5-door Mahindra Thar: देश की प्रतिष्ठित और बड़ी से बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों को टक्कर देने वाली भारतीय कार निर्माता महिंद्रा अपनी धमाकेदार ऑफ-रोड एसयूवी, 5-डोर थार (5-door Mahindra Thar) को मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। एडवांस फीचर्स व दमदार लुक के कारण यह एसयूवी कईं महीनों से चर्चा में बनी हुई और बताया जा रहा है कि इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी (Maruti Jimny SUV) से होगा क्योंकि जिन्मी में बड़े स्तर पर लॉन्च की जाएगी इसके संभावित फीचर्स को लेकर खास क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, महिंद्रा की इस शानदार इसके फीचर्स भी कुछ कम नहीं और इसकी कीमत बहुत खासा ज्यादा है।
जानिए कैसे होंगे 5-door Mahindra Thar के फीचर्स व इंजन
आपको बता दें कि महिंद्रा की मौजूदा थार में के मुकाबले महिंद्रा 5-डोर थार में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन इसे दमदार बनाने के लिए हाई-टयून के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 5-डोर थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन आएगा। वहीं, इसमें छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों भी होंगे। वहीं, जब थार एसयूवी की बात की जाती है इसके इंजन पर खासा फोकस किया जाता है और इस बार नए थार का इंजन 3-डोर मॉडल के मुकाबले अधिक पावरफुल होगा। आपको बता दें कि 3-डोर मॉडल का पेट्रोल इंजन 150bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है।
जानिए कितनी होगी कीमत?
महिंद्रा कंपनी अपनी इस एसयूवी को इस साल लॉन्च करेगी और इसकी कीमत पर गौर किया जाए तो वह इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले 80,000 रुपये अधिक हो सकती है। थार के मौजूदा मॉडल की कीमत कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।