Audi India Price Hike: लग्जरी कारों शौंक रखने वालों के लिए एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है। अब लग्जरी कार खरीदने से पहले अपने बजट को मजबूत करके चलना होगा क्योंकि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने हिंदुस्तान में अपनी कारों के विभिन्न माॅडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है यानी 2.4 प्रतिशत तक इजाफा कर ग्राहकों को थोड़ा परेशान कर दिया। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा जारी की गई यह कीमते 20 सितंबर से 2022 को पूरी तरह शुरू कर दी जाएगी।
इनपुट और सप्लाई चेन की बढ़ती लागत के कारण हुई बढ़ोतरी: बलबीर सिंह ढिल्लन
इस जानकारी को लेकर ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन (Balbir Singh Dhillon) ने कहा, “ऑडी इंडिया में, हम एक स्थायी बिजनेस मॉडल चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इनपुट और सप्लाई चेन की बढ़ती लागत के कारण, हमें अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 2.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की जरूरत महसूस हुई।”
ऑडी इंडिया लग्जरी गाड़ियां
आपको बता दे कि लग्जरी के इस सेंगमेट में कई गाड़िया भारतीय सड़कों पर सरपट दौड़ती नज़र आती है जिनमें पेट्रोल से चलने वाली ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक और ऑडी आरएस क्यू8 शामिल हैं।इसके अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में में ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55 और भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी सहित एक सीरीज शामिल है।
अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत
Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?