- विज्ञापन -
Home Auto Audi Q8 e-Tron: सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज देने वाली...

Audi Q8 e-Tron: सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर की रेंज देने वाली ऑडी की धमाकेदार कार भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

- विज्ञापन -

Audi Q8 e-Tron: इंटरनेशनल लेवल से लेकर इंडियन मार्केट तक लग्जरी कारों को पेश करने वाली प्रसिद्ध वाहन कंपनी ओडी ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नई लग्जरी गाड़ी एसयूवी क्यू8 ई-ट्रॉन (Audi Q8 e-Tron) का ऐलान किया है। खबर है कि कंपनी अपनी इस धमाकेदार कार को भारत में आने वाले साल यानी 2023 में कभी भी लॉन्च कर सकती है। ओडी ने अपनी इस कार के पावर आउटपुट में बढ़ोत्तरी की है और इसके लुक व फीचर्स को दमदार बनाने के लिए इसमें बड़ा बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दे कि ओडी की यह लग्जरी कार ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की जगह लेगी जिससे कंपनी को उम्मीद है कि यह कार ग्राहकों को खूब पसंद आएगी। 

कार लंबाई लगभग 4,915 मिमी व लुक है शानदार 
इस कार के लुक की बात की जाए तो इसकी लंबाई लगभग 4,915 मिमी और चौड़ाई करीब 1,937 मिमी है। इसके अलावा कार में 570 लीटर बूटस्पेस, व्हीलेबस 2,928 मिमी और साथ ही इसके फ्रंट में भी 62 लीटर का स्टोरेज देखने ​को मिलेगा। साथ ही साथ कार के लुक को लग्जरी स्टाइल देने के लिए कंपनी ने के फ्रंट ग्रिल पर ब्लैक्ड आउड ऑडी लोगो के साथ बी-पिलर लोगो भी दिया गया है जिससे ये और भी आकर्षक लग रही है। 

सिंगल चार्जिंग में 450 किलोमीटर की रेंज

रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार सिंगल चार्जिंग में 450 किलोमीटर की रेंज के साथ सड़कों पर सरपट दौड़ेगी और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं, अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 114kWh की पावरफुल बैटरी को शामिल की गया है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 404 बीएचपी की पावर को जनरेट करने में पूरी तरह सक्षम होगा। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version