- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj Bikes: बजाज का ये जबरदस्त वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेगा ‘बुलपुप’ साइलेंसर...

Bajaj Bikes: बजाज का ये जबरदस्त वेरिएंट हुआ लॉन्च, मिलेगा ‘बुलपुप’ साइलेंसर और स्पोर्टी लुक; जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

Bajaj CT 100 New Sports Look: बजाज के कई मॉडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए कंपनी ने अपनी सिटी 100 को बाइक को नए वेरिएंट में लॉन्च किया है। बजाज सिटी 100 में कई नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, के साथ इसका लुक भी स्पोर्टी होगा। अगर आप भी ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, जो कम लागत में ईंधन-कुशल, गुणवत्ता-निर्मित हो, तो बजाज सिटी  100 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।  

 बजाज सीटी 100 में इंजन और पावर  

बजाज सीटी 100 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने पहले से ज्यादा दमदार इंजन दिया है। बजाज सीटी 100 का इंजन 99.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन है, जो 7,500 आरपीएम पर 7.8 हॉर्सपावर और 5,500 आरपीएम पर 8.34 एनएम की पावर जेनरेट करता है। वहीं, बजाज सीटी 100 की स्पीड की बात करें तो ये 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इस बाइक में  ऑल-डाउन शिफ्टिंग के साथ चार-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिए गए हैं।  

 बजाज सीटी 110  

बजाज सीटी 110 की 90 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है और सीटी 100 की तुलना में ये अधिक शक्ति और सीमा प्रदान करती है। अगर आप भी लॉन्ग राइड के लिए बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। इसके अलावा इसकी सीट भी ज्यादा आरामदायक और चढ़ाई पर चढ़ने के लिए भी आसान है।  

बजाज सीटी 100 की खासियत  

बजाज सीटी 100 के पेश होने के बाद इसे मिली जुली प्रशंसा मिली है। कुछ लोगों ने इसे शानदार प्रदर्शन के लिए पसंद किया है, तो कुछ ने इसे महंगा बताया हैं। आपको बता दें, बजाज की इस बाइक की कीमत 52,832 रुपये से शुरू होकर 58,889 रुपये तक है। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें येलो डेकल्स के साथ मैट ऑलिव ग्रीन, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम रेड, ब्लू डेकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version