- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj के बाद अब यह कंपनियां भी बना रहीं CNG Bikes, पेट्रोल...

Bajaj के बाद अब यह कंपनियां भी बना रहीं CNG Bikes, पेट्रोल बाइक होंगी बंद! जानें क्यों

Bajaj CNG bike: कंपनी पहले बजाज 100 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी बाइक लॉन्च् करेगी। अगर यह कामयाब रहा तो आगे 150 सीसी और 200 सीसी इंजन ऑप्शन में भी सीएनजी बाइक आएगी।

Bajaj CNG bike
Bajaj CNG bike

Bajaj CNG bike: अब भविष्य सीएनजी बाइक्स का है। बजाज ने अपनी सीएनजी बाइक तैयार कर ली है। कंपनी की भी मार्केट में इसे लॉन्च कर तहलका मचा सकती है। सीएनजी बाइक्स की रनिंग कॉस्ट पेट्रोल बाइक के मुकाबले कम होगी। हाल ही में सरकार ने सभी पंपों पर सीएनजी होना अनिवार्य किया है। जिससे इन्हें देहात में चलाना भी आसान होगा। बजाज के अलावा हीरो और होंडा भी सीएनजी बाइक्स पर काम कर रही हैं। अनुमान है कि बजाज के बाद हीरो की बाइक लॉन्च हो।

जून में लॉन्च होगी पहली सीएनजी बाइक

- विज्ञापन -

सीएनजी बाइक पैसे ही काम करेगी जैसे सीएनजी कार काम करती हैं। इसमें ऑटोमैटिक सिटस्म होगा। यह बाइक स्टार्ट तो पेट्रोल पर होगी लेकिन कुछ मिनट बाद जब इंजन गर्म हो जाएगा तो खुद से ही CNG पर शिफ्ट हो जाएगी। सीएनजी की बाइक्स में पावरट्रेन के मुताबिक दो से पांच किलो का सिलेंडर मिल सकती है। फिलहाल बजाज अपनी सीएनजी बाइक की टेस्टिंग कर रहा है। अनुमान है कि बजाज की बाइक जून 2024 में लॉन्च कर दी जाए।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

कीमत और पावरफुल इंजन

बताया जा रहा है कि पहले बजाज 100 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी बाइक देगा। अगर यह कामयाब रहा तो आगे 150 सीसी और 200 सीसी इंजन ऑप्शन में भी सीएनजी बाइक आएगी। जानकारों की मानें तो अगर सीएनजी बाइक कामयाब रही तो पेट्रोल बाइक की सेल कम होगी और यह बंद होने के कागार पर भी आ सकती हैं। यह बाइक 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार देगी और सिंगल चार्ज पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगी। इस बाइक की शुरुआती 80000 से 1 लाख रुपये रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version