- विज्ञापन -
Home Auto CNG Bikes का इंतजार हुआ खत्म, आ गई लॉन्च की डेट, माइलेज...

CNG Bikes का इंतजार हुआ खत्म, आ गई लॉन्च की डेट, माइलेज से लेकर कीमत तक फुल डिटेल

CNG Bike बजाज की नई सीएनजी बाइक्स में 100 से 250 सीसी तक का इंजन तक मिलेंगी। यह बाइक डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक के साथ पेश की जाएगी।

CNG Bike

CNG Bike: पेट्रोल की कीमत बढ़ती जा रही है, इसलिए मिडिल क्लास अब सीएनजी बाइक्स का इंतजार कर रहा है। बाजार में सीएनजी कार हाई डिमांड पर रहती हैं। ऐसे में अब बजाज और हीरो से अपनी सीएनजी बाइक्स तैयार कर ली हैं। अनुमान है कि दोनों कंपनियां 2024 के अंत तक इन्हें शोकेस कर देंगी। अभी तक की जानकारी के अनुसार इनकी कीमत 1.50 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। इनमें दो से पांच किलो का गैस सिलेंडर मिलेगा। इनकी पिकअप किसी पेट्रोल बाइक जैसी ही होगभ्।

सिपंल हैंडलबार

- विज्ञापन -

बाइक्स के इंजन पावर और स्पीड में कोई अंतर नहीं पड़ेगा। बाइक में लंबी दूरी तय कर सकें सीएनजी बाइक्स के साइड लुक्स में थोड़ा बदलाव जरूर किया गया है। इनमें सभी एलईडी लाइट के साथ सिपंल हैंडलबार दिया जाएगा। सीएनजी बाइक हाई स्पीड बाइक होंगी, जो पेट्रोल बाइक्स से कम रनिंग कॉस्ट देंगी।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

पेट्रोल की तरह मिलेगी फुल पावर

बजाज की नई सीएनजी बाइक्स में 100 से 250 सीसी तक का इंजन तक मिलेंगी। यह बाइक डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक के साथ पेश की जाएगी। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर टूटे रास्तों पर अधिक झटके नहीं महसूस होने देंगे। बजाज के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) राजीव बजाज ने कहा कि सीएनजी मोटरसाइकिल न केवल एनवायरनमेंट फ्रेंडली होगी बल्कि यह ईंधन में होने वाले खर्च को भी कम करेगी।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version