Bajaj Platina 110: बाजार में हाई माइलेज बाइक्स की हमेशा डिमांड रहती है। इस सेगमेंट की दो सबसे सस्ती बाइक हैं Bajaj Platina 110 और TVS Sport. दोनों सॉलिड मोटरसाइकिल अलॉय व्हील के साथ आती हैं और इनमें डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है।
Bajaj Platina 110
इस बाइक में 115.45 cc इंजन है, जो सड़क पर बाइक 9.81 Nm का टॉर्क देती है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक 70 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। Bajaj Platina 110 शुरुआती कीमत 84,864 हजार रुपये में आती है। इसमें 3 और 9 कलर आते हैं। इसमें सिंपल हैंडलबार दिया गया है, जिससे इसे चलाने में आसानी होती है। यह बाइक टर्न इंडीकेटर और साइट स्टैंड केक साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
TVS Sport
बाइक में डिजिटल कंसोल दिया गया है, यह सड़क पर तेज स्पीड के साथ 70 kmpl की हाई माइलेज आसानी से निकल लेती है। बाइक शुरुआती कीमत 66557 रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें सिंगल सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। बाइक में 109.7cc का इंजन दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें आरामदायक चौड़ी सीट दी गई है। बाइक में डिजिल कंसोल और बड़ी हेडलाइट मिलती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद