Best Cars in India: देश में फेस्टिव सीजन से ठीक पहले मारुति, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने अपने मॉडल इंडियन मार्किट में लॉन्च किये थे ,जिनमे टाटा मोटर्स की TATA Tiago EV, मारुति सुजुकी की Grand Vitara से लेकर Maruti Suzuki Alto K10 और महिंद्रा की Mahindra Scorpio Classic मॉडल शामिल है। इन मॉडल्स को सोशल मीडिया पर भी बहुत लोकप्रियता मिल रही है।
Tata Tiago EV (टाटा टियागो ईवी)
टाटा मोटर्स की ये टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार है ,जिसमे 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैटरी पैक दिए गए है। इस इलेक्ट्रिक कार में दिए गए दोनों हो बैटरी पैक IP67 सर्टिफाइड हैं और सिंगल चार्ज पर ये कार 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और डिलीवरी 2023 जनवरी से शुरू की जाएगी। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती कीमत 8.49 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Grand Vitara (मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा)
मारुति सुजुकी की ये Maruti Suzuki Grand Vitara कार कंपनी ने 9 कलर ऑप्शन में लॉन्च की है ,जिसमे 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन दिए गए है। मारुति की इस कार में दो इंजन ऑप्शन भी दिए है ,जिसमे पहला 1462 सीसी का पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड इंजन और 1490 सीसी का पेट्रोल इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड इंजन शामिल है। इसके साथ ही इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ e-CVT का ऑप्शन भी दिया है। मारुति की इस ग्रैंड विटारा कार की कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये तक है।
Maruti Suzuki Alto K10 (मारुति सुजुकी ऑल्टो K10)
मारुति के इस मॉडल को कंपनी ने 6 वैरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार में नई जेनरेशन का K-सीरीज, 998 सीसी का इंजन दिया है और साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ AGS का ऑप्शन भी दिया है। मारुति के इस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये तक है।
Mahindra Scorpio Classic (महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक)
महिंद्रा की इस Mahindra Scorpio Classic को कंपनी ने दो वैरिएंट Classic S और Classic S11 में लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने नई जेनरेशन का 2 mHawk 2.2 लीटर डीजल इंजन लगाया है। इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया है। महिंद्रा के इस मॉडल की कीमत 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये तक है।