Best Range EV Cars In India: आज के समय भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बहुत डिमांड है। ऐसे में कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करते समय उनकी रेंज का खास ख्याल रखा है। इलेक्ट्रिक कारों में कंपनियों ने एडवांस फीचर्स और दमदार बैटरी पैक दिया है, जो शानदार रेंज (Best Range) देने में सक्षम है। आज हम आपको भारत की पांच ऐसी कारों के बारे में बताते हैं, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 500 किमी से भी अधिक की रेंज ऑफर करती है।
BYD ATTO 3
भारत में चीनी कंपनी बीवाईडी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी एट्टो 3 (BYD ATTO 3) लॉन्च की है। अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये एक बार फुल चार्ज होने पर 521 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। बीवाईडी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ा बैटरी पैक दिया है, जिसके साथ इस ईवी में कई एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। आपको बता दें, चीनी कंपनी कि साल 2022 में ये बीवाईडी एट्टो 3 सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक है।
Kia EV6
किआ कंपनी की सस्ती कीमत में आने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में किआ ईवी 6 (Kia EV6) भी शामिल है। कंपनी ने इस कार हाल ही में स्पेशल एडिशन के तौर पर पेश किया है। आपको बता दें, कंपनी ने इस ईवी की मात्र सौ यूनिट ही तैयार की है और सबसे खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक कार की सभी यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। किआ ईवी 6 सिंगल चार्ज पर 500 किमी की रेंज ऑफर करती है।
Volvo XC40 Recharge
भारत में स्वीडिश कार निर्माता कंपनी ने अपनी वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) ईवी कार लॉन्च होने वाली है, जिसके बारे में कंपनी ने दिसंबर 2022 तक 150 यूनिट्स की बिक्री करने की योजना बनाई है। भारत में असेंबल होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 रिचार्ज ही होगी, जिसका प्रोडक्शन कर्नाटक के बेंगलुरु के पास होसाकोट प्लांट में हो रहा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में दावा किया है कि इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 418 किमी की रेंज ऑफर करेगी।
MG ZS EV
एमजी मोटर इंडिया भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है। एमजी की इलेक्ट्रिक कार का नाम एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) है, जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे शानदार कार है। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने बड़ा बैटरी पैक दिया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 461 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।