- विज्ञापन -
Home Auto BMW G 310 RR या Kawasaki Ninja 300 किसमें हाई स्पीड? दिखने...

BMW G 310 RR या Kawasaki Ninja 300 किसमें हाई स्पीड? दिखने में कौन सी ज्यादा स्टालइलिश, जानें कंपैरिजन  

BMW G 310 RR VS Kawasaki Ninja 300: BMW G 310 RRजर्मनी की दोपहिया वाहन निर्माता BMW की ये बाइक 300 सीसी इंजन सेगमेंट में आती है।

BMW G 310 RR VS Kawasaki Ninja 300

BMW G 310 RR VS Kawasaki Ninja 300: बाजार में हाई स्पीड रेसर बाइक्स का हमेशा क्रेज रहा है। इन बाइक्स में फ्रंट लुक मस्कुलर मिलता है। सामान्य बाइक्स के मुकाबले इनमें हाई पावर इंजन होता है, जो सड़क पर चंद सेकंड में ही 100 की स्पीड पकड़ लेता है। पीछे से थोड़ा उठी ये बाइक खास डिजाइन में बनाई जाती हैं जिससे इसमें तेज स्पीड निकले और आरामदायक सफर मिले। आइए आपको ऐसी ही दो बाइक्स BMW G 310 RR VS Kawasaki Ninja 300 के बारे में बताते हैं।

BMW G 310 RR

- विज्ञापन -

जर्मनी की दोपहिया वाहन निर्माता BMW की ये बाइक 300 सीसी इंजन सेगमेंट में आती है। इसमें वॉटर कूल्‍ड इंजन दिया गया है, जो लंबे सफर पर जल्दी से हीट नहीं पकड़ता और आरामदायक सफर देता है। इस बाइक में 29 किलोवाट की पावर और 26.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क निकलता है। बाइक में छह स्‍पीड ट्रांसमिशन मिलता है। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है और इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म दिया गया है। ये बाइक 3.05 लाख रुपये में आती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Kawasaki Ninja 300

इसमें डिजिटल स्‍पीडोमीटर और ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। बाइक में एलईडी लाइट्स के साथ ट्यूबलेस टायर आते हैं। इस बाइक में हीट मैनेजमेंट तकनीक दी गई है। ये धांसू बाइक 3.43 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर आती है। बाइक में डिजिटल कंसोल, रियल टाइम इंफो मीटर, बड़ा फ्यूल टैंक और फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version