- विज्ञापन -
Home Auto Car Safety Rules: पुरानी गाडी को भी नया बना देंगे ये 5...

Car Safety Rules: पुरानी गाडी को भी नया बना देंगे ये 5 टिप्स, गाड़ी एक दम लगेगी नई जैसी

- विज्ञापन -

Car Safety Rules: आजकल कार तो बहुत लोग खरीद लेते है लेकिन उसका रखरखाव ठीक से नहीं कर पाते जिससे गाड़ी नई होने के बाद भी कुछ ही समय में पुरानी दिखने लगती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते है जिनसे आपकी कार चमक जाएगी और साथ ही अगर आपके पास कोई पुरानी कार (Old Car) है तो भी एकदम नए जैसी हो जाएगी। कार की मेंटेंनेस के लिए हम 5 टिप्स के बारे में बताते है। 

कार वैक्स (car wax)
अगर आप अपनी कार के लिए कार वैक्स का यूज करते है तो ये आपकी कार के लिए बढ़िया है। इससे कार का पेंट जल्दी खराब नहीं होता। बाजार में आपको कई शोरूम और स्टोर्स मिल जायेगे जहाँ गाड़ियों पर वैक्स किया जाता है। वैक्स गाड़ी के पेंट के ऊपर एक लेयर की तरह होता है ,जो गाड़ी को धूल, मिट्टी और अन्य कोई गंदगी से नुकसान पहुंचने से बचाता है। 

डिटर्जेंट से न करें धुलाई
अगर आप कभी अपनी गाड़ी की धुलाई घर पर करते है तो कभी भी साधारण डिटर्जेंट या साबुन का यूज ना करें ,इससे गाड़ी के पेंट के खराब  होने की संभावना रहती है। हमेशा मुलायम कपड़े और शैंपू या कार वाश का ही गाड़ी धोने के लिए उपयोग करें। 

गाड़ी धूप में पार्क ना करें 
अक्सर जब हम कही बाहर जाते है  तो कई बार गाड़ी धुप में ही पार्क कर देते है ,जिससे गाड़ी का पंत जल्दी खरब होने की संभावना रहती है। इसलिए गाडी हमेशा कवर्ड पार्किंग में पार्क करें।  

कवर का यूज जरूर करें 
कभी कभी गाड़ी का उपयोग किए बहुत समय हो जाता है और हम गाड़ी को ऐसे ही छोड़ देते है। अगर आप गाड़ी का ज्यादा यूज नहीं करते तो जब आप को लगे कि अब लम्बे समय बाद इसका यूज होगा। तब अपनी कार को हमेशा कवर से ढक देना चाहिए ,जिससे आपकी गाड़ी धूल,मिट्टी ,धूप और बारिश से बची रहे।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version