- विज्ञापन -
Home Auto CB 350 Cafe Racer: रॉयल एनफिल्ड को टक्कर देने आ रही होंडा की...

CB 350 Cafe Racer: रॉयल एनफिल्ड को टक्कर देने आ रही होंडा की धमाकेदार बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च?

- विज्ञापन -

CB 350 Cafe Racer: रॉयल एनफील्ड बाइक को टक्कर देने के लिए वाहन निर्माता कंपनी होंडा बहुत जल्द ही अपनी धमाकेदार बाइक को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि होंडा ने अपनी इस बाइक का नाम CB 350 Cafe Racer रखा हुआ है जिसका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह बाइक फाइनेंशियल ईयर यानी 31 मार्च से पहले शोरूम में बिक्री के लिए तैयार होगी। जैसे की इस बाइक का सीधा मुकाबले रॉयल एनफील्ड से होगा तो कंपनी ने ये प्रॉपर कैफे रेसर डिजाइन की है और इसे नियो रेट्रो लुक दिया गया है।

जानिए कैसा होगा इसका इंजन?

होंडा की इस नई बाइक (CB 350 Cafe Racer) के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको सीबी 350 इंजन को ही शामिल किया जाएगा जोकि 21 पीएस की पावर और 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। होंडा सलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम से लैस है। वहीं, इसमें आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स है और ये असस्टि स्‍लीपर क्लच, डुअल चैनल एबीएस भी देखने को मिलेंगे। 

जानिए कितनी होगी की कीमत?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा की इस नई बाइक की कीमत  2.2 लाख से 2.5 लाख रुपये कीमत के आसपास हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की है। इससे पहले होंडा ने सीबी 350 को 2020 में रीलॉन्च किया था जिसकी कीमत भी इसे के आधार पर थी। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version