- विज्ञापन -
Home Auto Citroen C3: सिट्रान 29 सितंबर को पेश करेगी अपना इलेक्ट्रिक मॉडल, जानिए कितनी होगी...

Citroen C3: सिट्रान 29 सितंबर को पेश करेगी अपना इलेक्ट्रिक मॉडल, जानिए कितनी होगी कीमत?

- विज्ञापन -

Citroen C3: सिट्रान कंपनी 29 सितंबर को भारतीय बाजार में अपनी नयी कार पेश करने वाली है। कंपनी ने अभी इस कार के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है ,लेकिन अनुमान लगाया जा रहा  है कि ये Citroen India का इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वर्जन C3 प्रीमियम हैचबैक हो सकता है। आपको बता दें इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हाल ही में  Citroen India ने भारत में सिट्रान सी3 लॉन्च की थी। Citroen इंडिया की इस कार को आने वाले  इलेक्ट्रिक वर्जन ई-सीएमपी पर डिजाइन किया जा सकता है ,जो ग्लोबल-स्पेक फिएट पांडा इलेक्ट्रिक कार को रेखांकित कर सकता है। इसके अलावा Citroen C3 इलेक्ट्रिक अपने पावरट्रेन को Peugeot e-208 EV के साथ शेयर कर सकती है। 

फीचर्स
Citroen इंडिया के इस Citroen C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक मॉडल में  कुछ EV-टाइप के कॉस्मेटिक चेंज किये जा सकते है सकते हैं। इसके साथ ही इस कार में  10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर के लिए वन-टच डाउन के साथ फ्रंट पावर विंडो, एसी यूनिट, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। वहीं, इस कार में माउंटेड कंट्रोल्स, रिमोट लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, डोर अजर वार्निंग, डुअल एयरबैग्स और स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जायेंगे। 

आपको बता दें, Citroen कंपनी ने एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि कंपनी 29 सितंबर को नई गाड़ी को पेश करेगी। कंपनी कि ये कार नई गाड़ी Citroen C3 Ev हो सकती है जिसमें कंपनी ने माउंटेड कंट्रोल्स रिमोट लॉकिंग टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग डोर अजर वार्निंग डुअल एयरबैग्स जैसे सेफ्टी फीचर्स  भी दिए जाने की उम्मीद है। 

बैटरी पैक
Citroen कि इस इलेक्ट्रिक C3 को दो LFP टाइप (लिथियम-आयन-फॉस्फेट) बैटरी पैक दिया जायेगा जो  82bhp के साथ 40kWh की पॉवर इलेक्ट्रिक मोटर और 109bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 50kWh पॉवर जेनरेट कर सकता है। इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने  छोटा बैटरी पैक भी दिया है , जो सिंगल चार्ज पर लगभग 300 किमी की रेंज देने में सक्षम है। 

इस कार की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version