- विज्ञापन -
Home Auto Delhi-Meerut Expressway पर बाइक दौड़ाने वाले हो जाए सावधान, 5 वाहनों के कटे...

Delhi-Meerut Expressway पर बाइक दौड़ाने वाले हो जाए सावधान, 5 वाहनों के कटे 20-20 हजार रुपये के चालान

- विज्ञापन -

Delhi-Meerut Expressway: कहीं आप भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सफर करने की सोच रहे हैं तो आपको 20 हजार तक का चालान भरना पड़ सकता है। आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को एक्सप्रेस-वे पर गुजर रहे 5 दोपहिया वाहन चालकों का चालान कर दिया है। प्रतिबंधित होने के बावजूद एक्‍सप्रेस-वे पर दुपहिया और तीन पहिया वाहनों को रोक पाने में National Highways Authority of India (NHAI) और ट्रैफिक पुलिस लगातार विफल ही साबित हो रही थी। ऐसे में इस रूट पर ये वाहन दुर्घटना का सबब भी बन रहे थे इसलिए अब पुलिस ने इनको रोकने के लिए जुर्माने के तौर पर चालान की मोटी रकम वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। 

लाख रुपये से ज्यादा का समन शुल्क वसूला:

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) पर बेधड़क दौड़ रहे दोपहिया वाहन आये दिन दिन हादसों का सबब बन रहे है। अभी तक हादसों में कई वाहन चालक अपनी जान भी गवां चुके हैं। गाजियाबाद और मेरठ पुलिस ने काशी व डासना टोल प्लाजा पर अभियान चलाकर दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटकर एक लाख रूपये से ज्यादा का समन शुल्क वसूला। शुक्रवार को टीएसआई निमेष कुमार ने काशी टोल प्लाजा पर अपनी टीम के साथ दो पहिया वाहन चालकों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया। उन्होंने नो एंट्री में प्रवेश करने वाले पांच वाहनों के मालिकों से  बीस हजार रूपये के चालान काटे।

हालाँकि इस दौरान कृषि वाहन भी एक्सप्रेस-वे पर दौ़ड़ते हुए नजर आये है। वहीं , पुलिस ने आस-पास के ग्रामीण होने की वजह से उन्हें चेतावनी देकर वापस भेज दिया। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों ने पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध भी किया ,जिस कारण से काशी टोल प्लाजा पर हंगामे के हालत भी बन गए , लेकिन पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा का हवाला देकर शांत करा दिया।

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई:

एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने डासना और मेरठ पुलिस ने काशी टोल से एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। दो पहिया वाहनों को रोकने के लिए प्रतिदिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यदि वाहन चालक चेतावनी देने के बावजूद एक्सप्रेस-वे पर आते है तो कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version