Diesel SUVs With 5 Star Safety Rating: आज के समय कोई भी अगर कार खरीदता है तो सबसे पहले उसकी सेफ्टी के बारे में सोचते हैं। ऐसे में किसी भी कार की सेफ्टी के बारे में जानने के लिए सबसे अच्छा उपाय एनसीएपी (न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट है, जिसमें कारों को उनकी परफॉरमेंस के अनुसार सेफ्टी रेटिंग्स सी जाती है। आज हम आपको भारत में बिकने वाली टॉप 5 डीजल एसयूवी के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ग्लोबल एनएसीपी और आसियान क्रैश (Global NCAP and ASEAN Cresh Test) टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। इसके अलावा इन कारों से मजबूती के मामले में भी किसी का कोई मुकाबला नहीं है।
MAHINDRA SCORPIO-N
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में हाल ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन (MAHINDRA SCORPIO-N) ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। आपको बता दें, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने एडल्ट ऑक्यूपेशन के लिए 5 स्टार और बच्चों के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग अपने नाम की है। इस एसयूवी कार में कंपनी ने 2.2L टर्बो डीजल और 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हुआ है।
MAHINDRA XUV700
सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग अपने नाम करने वाली दूसरी कार महिंद्रा एक्सयूवी700 है। नवंबर 2021 में हुए ग्लोबल NCAP में महिंद्रा एक्सयूवी700 (MAHINDRA XUV700) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। महिंद्रा की इस एसयूवी कार को एडल्ट ऑक्यूपेशन और बच्चों, दोनों के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। एक्सयूवी700 एसयूवी में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिए हैं, जिसमें 2.2L mHawk डीजल और 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं।
MAHINDRA XUV300
तीसरे नंबर पर सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 (MAHINDRA XUV300) है, जिसने क्रैश टेस्ट में ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग्स अपने नाम की है। महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिए हैं, जिसमें पहला 1.5L डीजल और दूसरा 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन है।
TATA NEXON
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सन (TATA NEXON) सबसे ज्यादा बिक्री वाली डीजल एसयूवी कार है, जिसने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 3 स्टार रेटिंग्स अपने नाम की है। टाटा नेक्सन में कंपनी ने दो 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन दिए हैं।
TOYOTA FORTUNER
टोयोटा फॉर्च्यूनर (TOYOTA FORTUNER) को भी एशियन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी मिली है। टोयोटा की इस एसयूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 36 में से 34.03 पॉइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43.38 पॉइंट्स मिले है। आपको बता दें, टोयोटा की नई फॉर्च्यूनर में कंपनी ने 2.7L पेट्रोल और 2.8L डीजल दो इंजन ऑप्शन दिए हैं।