- विज्ञापन -
Home Auto Disc Brake Holes: क्या आपको पता है बाइक में दिए गए डिस्क ब्रेक बचाते...

Disc Brake Holes: क्या आपको पता है बाइक में दिए गए डिस्क ब्रेक बचाते हैं आपकी जान, जानें क्यों होता है इनमें छेद?

- विज्ञापन -

Disc Brake Holes: भारत में सबसे ज्यादा लोग टू-व्हीलर्स का यूज करते हैं, जिसमें ज्यादातर बाइक की बिक्री शामिल है। जहाँ आजकल गाड़ियों में कई एडवांस फीचर्स के साथ ही सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते है, वहीं बाइक में भी कई बार प्रकार एडवांस और सेफ्टी फीचर्स जुड़े होते हैं। बाइक्स में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स में  डिस्क ब्रेक (Disk Break) भी शामिल है। लेकिन क्या अपने कभी ध्यान दिया है कि डिस्क ब्रेक में छोटे-छोटे छेद क्यों दिए होते हैं। हम आपको बताते हैं कि ये छोटे-छोटे छेद केवल डिजाइन के नहीं होते हैं, बल्कि ये आपकी जान बचाने के लिए होते हैं। आज हम आपको डिस्क ब्रेक में दिए छेद कैसे आपकी जान बचाते हैं। 

दुर्घटना होने से बचाते हैं
डिस्क ब्रेक कैसे काम करता है सबसे पहले आपको ये बताते हैं, डिस्क ब्रेक (Disk Break) एक प्लेट की तरह होती है, जो ब्रेक कैलिपर पिस्टन के दवाब पड़ने बाइक के पहिये को रोक देती है। जब ब्रेक प्लेट और कैलिपर पिस्टन के बीच तेजी से रगड़ होती है, तो तेज स्पीड से दौड़ रही बाइक एकदम रुक जाती है। 

प्लेट को ठंडा रकते हैं छेद 
डिस्क ब्रेक प्लेट में मिलने वाले छेद प्लेट को ठंडा रखते हैं और जब भी ड्राइवर ब्रेक लगता है तो घर्षण के कारण ब्रेक प्लेट बहुत गर्म हो जाती है, जिससे इस प्लेट के टूटने का डर भी रहता है। इसलिए ब्रेक प्लेट (Break Plet) में छेद दिए होते हैं, जो बार बार होने वाले घर्षण से प्लेट को ठंडा करते हैं। 

बैलेंस बनाने में होते है बेहतर
डिस्क ब्रेक प्लेट में दिए छेद बारिश में बाइक के बैलेंस (Blance) को बेहतर बनाने में कारगर होते हैं। बारिश के मौसम में ब्रेक में पानी जाने से ब्रेक की ग्रिप कम हो जाती है। ऐसे में प्लेट में दिए छेदों से पानी बाहर निकल जाता है, जिससे ब्रेक की पकड़ मजबूत बनी रहती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version