- विज्ञापन -
Home Auto Electric Cycle: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब हीरो ने लॉन्च की ये इलेक्ट्रिक...

Electric Cycle: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब हीरो ने लॉन्च की ये इलेक्ट्रिक साइकल, सिंगल चार्ज पर 30KM की रेंज

- विज्ञापन -

Electric Cycle: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बाद अब हीरो कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकल (Electric Cycle) बाजार में उतारी है जो 55 किमी की रेंज दे सकती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के बाद अब बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग बढ़ गयी है, जिसके बाद बाजार में हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल आ चुकी है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल पसंद करते है तो आज हम आपको हीरो की चार इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में 

Hero Lectro C1: हीरो की ये साइकिल कम्यूटर रेंज का हिस्सा है,जो आपको कम्फर्टेबल और सुरक्षित राइडिंग एक्सपीरियंस देगी। इस साइकिल में 250W का BLDC मोटर लगा हुआ है, जो सिकिल के पिछले टायर में लगाया गया है। कंपनी ने इस साइकिल को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। हीरो की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी सिंगल चार्ज पर फुल होने के बाद 30 किमी की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत कंपनी ने 32,999 रुपये बताई है।

Hero Lectro C5x : हीरो की ये इलेक्ट्रिक साइकिल स्टाइलिश ई-बाइक मजबूत होने के साथ ही इसमें लिथियम-आयन डिटैचेबल बैटरी (Lithium-ion detachable battery) दी गयी है। जिसे चार्ज करना और स्वेप करना बहुत ही आसान है और 3-4 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। इस साइकिल की बैटरी की सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी पर पानी और धुल का कोई असर नहीं होता। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत  38,999 38,999 रुपये बताई हैं। 

Hero Lectro F1 : हीरो की ये साइकिल सभी ट्रैक और ट्रेल्स के लिए फिट है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। इसके अलावा इस साइकिल में आगे और पीछे स्किड-विरोधी मिश्र धातु पैडल दिए गए है। इसके साथ ही इस साइकिल में जो डिस्क ब्रेक दिए गए है वो आईएसओ प्रमाणित है। हीरो की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत कीमत 38,999 रुपये हैं। 

Hero Lectro F6i : F6i हीरो लेक्ट्रो पोर्टफोलियो में सबसे टॉप मॉडल है ,जिसमे 11.6 आह की बैटरी दी है। इस साइकिल की बैटरी सिंगल चार्ज पर 55 किमी तक की रेंज दे सकती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में RFID की लॉक फंक्शन के साथ LED डिस्प्ले भी दी गयी है। हीरो की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 54,999 रूपये है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version