- विज्ञापन -
Home Auto Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने भगवा कलर में लॉन्च किया ओला एस1,...

Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने भगवा कलर में लॉन्च किया ओला एस1, सिंगल चार्ज पर देगा 181 किमी की रेंज

- विज्ञापन -

Ola S1 Gerua Edition: आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बाजार में खूब बढ़ रही है। ओला इलेक्ट्रिक देश में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। पिछले साल यानी 2022 में कंपनी ने ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर यूनिट्स की बिक्री की है। ओला के पोर्टफोलियो में वर्तमान में तीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स हैं, जिसमें ओला एस1 प्रो, ओला एस1, ओला एस1 एयर शामिल हैं। हाल में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने ओला एस1 और एस1 प्रो को गेरुआ एडिशन (Ola S1 Gerua Edition) लॉन्च किया है। इसके अलावा ओला एस1 को छह नए रंगों में और पेश किया है। नई जानकारी के अनुसार अब ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कुल 12 रंगों मौजूद होंगे। 

ओला एस1, एस1 प्रो के कलर ऑप्शन 

ओला इलेक्ट्रिक के ओला एस1 (Ola S1) और ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) स्कूटर में अब ग्राहकों को 5 कलर मिलेंगे, जिसमें मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, नियो मिंट, लिक्विड सिल्वर, जेट ब्लैक, मार्शमैलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और गेरुआ एडिशन शामिल हैं। 

स्पेसिफिकेशन और कीमत

ओला एस1 (Ola S1) में कंपनी ने 3 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जबकि ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) में कंपनी ने 4 kWh की बड़ी यूनिट दी हुई है। कंपनी ने दावा किया है कि ओला एस1 एक बार फुल चार्ज होने पर 141 किमी और एस1 प्रो 181 किमी की रेंज देता है। अब बात करें इन दोनों स्कूटर्स की कीमत की तो ओला एस 1 की कीमत 99,999 रुपये और एस 1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये है। 

ओला इलेक्ट्रिक के सीएमओ ने क्या कहा 

ओला स्कूटर्स के नए कलर में लॉन्च होने पर ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के सीएमओ अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ” वाहनों को सुलभ और ग्राहकों के लिए किफायती बनाकर ओला ने इलेक्ट्रिक ने नंबर वन पोजिशन हासिल की है। वहीं, हमारी कम्यूनिटी से मिले फीडबैक के आधार पर हम दोनों इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ओला एस1 और ओला एस1 प्रो को ‘गेरुआ’ कलर ऑप्शन में ला रहे हैं। अब ओला के दोनों वेरिएंट 12 कलर में ग्राहकों के लिए बाजार में उपलब्ध होंगे। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version