spot_img
Thursday, May 16, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

15 मिनट में फुल चार्ज, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के साथ कमाई भी और फैमिली के साथ मस्ती भरा सफर

Electric three wheeler: सीएनजी के बाद इंडिया में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में नया थ्री व्हीलर लॉन्च हुआ है, जो महज 15 मिनट में चार्ज हो जाता है और शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये में आता है। इस नए थ्री व्हीलर का नाम है Omega Seiki.  कंपनी ने यह थ्री व्हीलर Exponent Energy के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है।

भविष्य का थ्री व्हीलर

एक्सपोनेंट एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ अरुण विनायक ने बताया कि अधिकतम रेवेन्यू और कम लागत का यह दोहरा लाभ किसी अन्य ईवी या आईसीई व्हीकल की तुलना में यूजर द्वारा अपने एक्सपोनेंट-संचालित ईवी से प्राप्त होने वाले उच्चतम संभावित लाभ को अनलॉक करता है। वाहन पर 2 लाख किलोमीटर या 5 साल, जो भी पहले हो, की वारंटी है. एक्सपोनेंट एनर्जी ने एक बयान में कहा कि वह इस साल दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में 100 चार्जिंग स्टेशन शुरू करेगी, जबकि चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

126 किलोमीटर तक की रेंज देगा

कंपनी के अनुसार यह Omega Seiki  शुरुआती कीमत 3,24,999 रुपये में मिलेगा। एक्सपोनेंट के रैपिड चार्जर से यह 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इस थ्री व्हीलर में 8.8 किलोवाट पावर की बैटरी लगी हुई है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर करीब 126 किलोमीटर की सिटी ड्राइव रेंज प्रदान करता है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के फाउंडर चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, “सड़क पर डाउनटाइम को कम करके और दक्षता को अधिकतम करके क्विक यह सुनिश्चित करता है कि हर यात्रा हमारे ड्राइवरों के लिए ठोस वित्तीय लाभ में तब्दील हो.”

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts