- विज्ञापन -
Home Auto Flying Car: 11480 फीट की ऊंचाई पर 4 घंटे से ज्‍यादा उड़ सकती...

Flying Car: 11480 फीट की ऊंचाई पर 4 घंटे से ज्‍यादा उड़ सकती है ये फ्लाइंग कार, जानें इसकी कीमत

- विज्ञापन -

Flying Car: आज तक आपने सड़क पर दौड़ने वाली एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स कार देखी होगी लेकिन जब कोई आपके सामने उड़ने वाली कार के बारे में जिक्र करें तो आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। आप सोचेंगे की कार हवा में कैसे उड़ सकती है ? हम आपको बताते है Klein Vision नाम की कंपनी ने हवा में उड़ने वाली कार बनाई है जो सड़क पर दौड़ने के साथ ही हवा में भी उड़ सकती है। इस Flying Car को कंपनी ने पिछले साल 2021 में स्लोवाकिया के दो शहरों के बीच उड़ाया था। 

क्या है इस फ्लाइंग कार में खास?
इस फ्लाइंग कार (Flying Car) के बारे में कंपनी ने कहा है कि इस कार में 160 हार्स पावर का BMW इंजन दिया गया है। इस कार में ज्यादा पावर का इंजन इसलिए दिया गया है,जिससे इस कार को उड़ान भरने में और हवा में उड़ने में कोई दिक्क्त का सामना ना करना पड़े। इस कार की खासियत की बात करें तो इसमें एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी पेट्रोल का प्रयोग नहीं होता ,इस कार को आप नार्मल पेट्रोल से भी उदा सकते है। 

कैसा है इस फ्लाइंग कार का इंजन?
इस फ्लाइंग कार में कंपनी ने PAL_V Liberty डुअल इंजन की पावर दी हुई है। रोड पर ये कार 160 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ सकती है।  वहीं ,ये 1000 फीट लंबे रनवे पर दौड़ कर उड़ान भरने में सक्षम है। ये फ्लाइंग कार 11480 फीट की ऊंचाई तक उड़कर  4.3 घंटे तक हवाई सफर कर सकती है। 

फ्लाइंग कार की कीमत
इस फ्लाइंग कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 399,00 डॉलर बताई है,जो भारतीय करेंसी में लगभग  2.52 करोड़ रुपये होगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version