- विज्ञापन -
Home Auto Flying Sports Car: दिल थामकर बैठ जाइए….जल्द ही बाज़ार में आ रही है...

Flying Sports Car: दिल थामकर बैठ जाइए….जल्द ही बाज़ार में आ रही है उड़ने वाली कार, जानें कितनी होगी कीमत?

- विज्ञापन -

Samson Sky Switchblade Flying Sports Car: अभी तक अपने सुना होगा कि हवा में केवल हवाई जहाज ही उड़ता है लेकिन अब आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि कार भी हवा में उड़ेगी। आपने शायद सपने ही कल्पना की होगी कि आपकी कार हवा में उड़ रही है लेकिन अब आपका ये सपना हकीकत में बदलने वाला है। जल्द ही बाजार में ऐसी कार आने वाली है जो आसमान में हवा से बातें करती नजर आएगी। दरअसल, यह कारनामा अमेरिकन कंपनी सैमसन स्काई (Samson Sky) ने कर दिखाया है अपनी Switchblade flying कार को पेश कर। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी पूरी कर ली है और बहुत ही जल्द ये कार बाजार में लॉन्च हो सकती है। ये कोई कल्पना या झूठ नहीं बल्कि हकीकत है जो आपके सामने आने वाली है।

 

कितनी होगी कार की कीमत?

कंपनी की ओर दी गयी जानकारी के अनुसार, इस कार को बनाने में लगभग 14 वर्ष का समय लगा है। कंपनी ने इसके लिए बहुत ही कड़ी मेहनत की है जो तारीफे-काबिल है। अमेरिकी नागरिकों के लिए पेश होने वाली इस  फ्लाइंग कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फ्लाइंग कार की बुकिंग अब तक लगभग 2,000 लोग करा चुके हैं। इस फ्लाइंग कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.70 लाख डॉलर बताई जा रही है यानी भारतीय करेंसी में ये कीमत 1.35 करोड़ रुपये होगी।

कार और प्लेन दोनों के फीचर्स होंगे मौजूद

इस कार की खास बात यह है कि इसे आप कार और प्लेन दोनों तरह से उपयोग कर सकते है यानी कंपनी ने इसमें कार और प्लेन दोनों की फीचर्स जोड़े है। दरअसल, कंपनी ने इस व्हीकल को  इसे लिखित में अमेरिका में थ्री-व्हील मोटरसाइकिल बताया गया है, जो उड़ती भी है। इसमें एक चालक के आलावा एक और  पैसेंजर बैठ सकता है। यह सड़क पर चलने के साथ ही आसमान में उड़ भी सकती है। लेकिन टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए इसे रनवे की आवश्यकता होती है। वहीं, स्विचब्लेड फ्लाइंग कार के मालिकों को एविएशन और कार ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। उन्हें फ्लाइट एग्जामिनर से मेडिकल कराना भी जरूरी होगा और अपने विमान की मेंटेनेंस के लिए रिपेयर लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा। इन सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही आप इस कार को उड़ा सकते है।
 

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भर, ऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरी, अब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोन; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतान, विवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पति, जानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Stationary Shop Business : सिर्फ 10 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएंगे लाखों

Also Read: Business Ideas: 30 हजार रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों में कमाई; जानिए पूरी डिटेल

Also Read: Business Ideas: मेहनत और लगन से हासिल की कामयाबी, आज 1 लाख करोड़ के है मालिक

- विज्ञापन -
Exit mobile version