- विज्ञापन -
Home Auto Hero ने बना डाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 300 किलोमीटर की रेंज...

Hero ने बना डाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 300 किलोमीटर की रेंज और शानदार फीचर्स

Hero Duet E में बड़ी हेडलाइट मिलेगी। इसके टेलालाइट का बेहद डिजानर बनाया गया है। स्कूटर की सीट चौड़ी और आरामदायक है। इसके अलावा इसमें हैवी लोड क्षमता वाले सस्पेंशन दिया गया है।

Hero Duet E
Hero Duet E

Hero Duet E: सभी इन दिनों सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं। बाजार में मौजूद हाई रेंज स्कूटर 50 हजार से अधिक कीमत में आते हैं। ऐसे में हीरो ओला, एथर, होंडा और बजाज को इस सेगमेंट में चुनौती देने आन वाला है। बताया जा रहा है कि हीरो मई 2024 में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है। इस स्कूटर में डुअल बैटरी पर सिंगल चार्ज पर 300 KM तक की रेंज मिलेगी। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि यह स्कूटर शुरुआती कीमत 46000 रुपये में ऑफर किया जाएगा।

अलॉय व्हील के साथ अलार्म सिस्टम

- विज्ञापन -

Hero Duet E में अलॉय व्हील के साथ 3KWH की हाई पावर लिथियम बैटरी मिलेगी। यह स्कूटर 1500W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। यह धांसू स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड देगा। इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और  रिवर्स असिस्ट फंक्शन जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल कंपनी न इस स्कूटर की डिलीवरी डेट की जानकारी शेयर नहीं की है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Hero Duet E में बड़ी हेडलाइट मिलेगी। इसके टेलालाइट का बेहद डिजानर बनाया गया है। स्कूटर की सीट चौड़ी और आरामदायक है। इसके अलावा इसमें हैवी लोड क्षमता वाले सस्पेंशन दिया गया है। इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें अंडरसीट स्टोरेज मिलेगा। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह हाई स्पीड कई अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में मिलेगा।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

- विज्ञापन -
Exit mobile version