- विज्ञापन -
Home Auto Hero Maestro Xoom Scooter: अगले सप्ताह मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है...

Hero Maestro Xoom Scooter: अगले सप्ताह मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है हीरो का नया धमाकेदार स्कूटर, खूबियां जानकर हो जाएंगे खुश

- विज्ञापन -

Hero Maestro Xoom Scooter: इंडियन मार्केट से लेकर वैश्विक बाज़ार तक अपने शानदार टू-व्हीलर को पेश करने वाली प्रतिष्ठित कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले सप्ताह भारत में अपना एक बहुत ही धांसू स्कूटर लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने Hero Maestro Xoom Scooter को 30 जनवरी को पेश करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी कंपनी अपने माएस्ट्रो मॉडल्स के कई सारे वेरिएंट बेक चुकी है और अब नया वेरिएंट लॉन्च होने के बाद ग्राहक इसे खरीदने में और अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

हीरो मेस्ट्रो सूम का इंजन और पावर 

कंपनी ने हीरो मेस्ट्रो सूम (Hero Maestro Xoom) स्कूटर में 110.9cc इंजन दिया है, जो हीरो के Pleasure+ और Maestro Edge 110 में मिलता है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 8.7 Nm का टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में एलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसके आलावा इसके लोअर वेरियंट्स में स्टील व्हील्स और फ्रंट ड्रम ब्रेक्स मिल सकते हैं। आपको बता दें, हीरो के 110cc स्कूटर सेगमेंट में ये स्कूटर सबसे महंगा हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया किया है। 

जानिए कैसा होंगे Hero Maestro Xoom के फीचर्स

माएस्ट्रो जूम में डुअल टोन फ्रंट एप्रन, एक्स इनसिग्नया के साथ LED हेडलैंप, हैंडलबार से इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, नए डिजाइन की टेललैंप देखने को मिलेंगे। 
USB फोन चार्जर, टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओडोमीटर, स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, XTec कनेक्टेड फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिप मीटर्स जैसी खूबियां मिलेंगी।
इस स्कूटर में कंपनी ने स्विच गियर पर एक स्विचेबल i3S बटन दिया है जो कंपनी के Maestro Edge 110 स्कूटर में नहीं दिया गया था। 

आपको बता दें, हीरो के 110cc स्कूटर सेगमेंट में ये स्कूटर सबसे महंगा हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया किया है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version