Honda Activa 7G: होंडा कंपनी एक बार अपने एक्टिवा मॉडल में एक बेहद ही धाकड़ स्कूटर लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राहकों के लिए कंपनी नए एडवांस फीचर्स के साथ एक्टिवा 7 (Honda Activa 7G) को एक अलग लुक व दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। आपको बता दे कि इससे पहले जो भी एक्टिवा हालिया वर्जन देखने को मिले हैं उन्होंने पूरे भारत में धूम मचाके रखी हुई है। बतौर रिपोर्ट्स, होंडा के इस नई एक्टिवा की कीमत 80,000 से 90,000 रुपए हो सकती है।
जानिए भारत में कब होगा लॉन्च
साल के अंत तक इस स्कूटर को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि Honda Activa 7G इसी महीने यानी नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दे कि पूरे देशभर में Hero Pleasure + Xtec, Honda Activa 125, और Suzuki Access 125 तीन ऐसे स्कूटर हैं जिनका मार्केट में सबसे अधिक दबदबा देखने को मिलता है और इन सबके बीच अगर एक्टिवा 7जी लॉन्च किया जाता है कि होंडा कंपनी को एक टू-व्हीलर बिक्री के मामले में एक बड़ी
बढ़त हासिल हो सकती है।
कैसे होंगे Activa 7G फीचर्स
जैसे के नाम से ही यह स्कूटर एक दम एडवांस नज़र आता है ठीक उसी तरह इसके लुक में भी कंपनी आधुनिक रूप देने की तैयारी कर रही हैं। साथ ही इसमें एडवांस फीचर्स को भी ऐड किया जाएगा जिससे ये और अधिक प्रतिस्पर्धी नज़र आए। फीचर्स पर गौर किया जाए तो Activa 7G में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, और सिंगल रियर स्प्रिंग हो सकता है। आने वाले मॉडल में एक्टिवा 6जी की तरह ही 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर व्हील भी होगा।
जानें कैसा होगा इंजन
Activa 7G में एक्टिवा 6G से 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, BS6-अनुपालन इंजन को शामिल किया गया है। यह मोटर 5,250 आरपीएम पर 8.79Nm और 8,000 आरपीएम पर 7.68बीएचपी का उत्पादन करने के लिए कैलिब्रेट किया गया है।