- विज्ञापन -
Home Auto Honda Compact SUV: भारत में धूम मचाने आ रही है होंडा की काॅम्पैक्ट...

Honda Compact SUV: भारत में धूम मचाने आ रही है होंडा की काॅम्पैक्ट एसयूवी, टीज़र हुआ लाॅन्च; जानें कीमत व फीचर्स

- विज्ञापन -

 Honda New Compact SUV Teaser: भारत में होंडा कंपनी ने अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी RS का टीजर रिवील कर दिया है। होंडा ने अपनी इस एसयूवी कार को गायकिंडो इंडोनेशियाई अंतर्राष्ट्रीय ऑटो शो (GIIAS) पेश किया है, जहाँ होंडा की एसयूवी कार की पहली झलक देखी गयी। होंडा की इस एसयूवी मॉडल का नाम होंडा डब्ल्यूआर-वी हो सकता है, जिसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं, होंडा की इस एसयूवी को अगले साल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। 

Honda Compact SUV में इंजन और पावर 
होंडा की न्यू होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी को होंडा के अमेज प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में  i-VTEC पेट्रोल इंजन देने की उम्मीद है। होंडा के इस Honda RS SUV में  1.5 लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है और इस एसयूवी कार का इंजन 126bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, इस कार में 3 ड्राइव मोड दिए है, जिसमें पेट्रोल ओनली, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड ऑप्शन भी दिया है 

होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी का लुक

होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक की बात करें तो इसका लुक कूपे एसयूवी जैसे डिजाइन, एंगुलर रैपराउंड हेडलैम्प्स दिए है।
इसके अलावा इस एसयूवी में मेश ग्रिल के ऊपर क्रोम बार, बड़े अलॉय व्हील्स, चौड़े एयर-डैम के साथ सिंपल बम्पर और एक फॉक्स स्किड प्लेट दी हुई है।
इस कार में लाइटिंग के लिए पीछे की ओर पतली एलईडी टेल-लैंप, एक फॉक्स लाइट बार और एलईडी हेडलैंप दिया है। 

Bolder. Sleeker. Same legendary reliability. The all-new 2023 #HondaAccord. pic.twitter.com/DdenLDt08I

— Honda (@Honda) October 25, 2022

2023 तक भारत में होगी लॉन्च 
होंडा कंपनी ने अपनी न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में घोषणा की है कि यह एसयूवी अगले साल 2023 तक भारत में लॉन्च हो जाएगी। होंडा अपनी इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में भी पेश कर सकती है। होंडा कि इस कार का भारतीय बाजार में Hyundai Venue, Tata Nexon और Maruti Brezza से मुकाबला हो सकता है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version