Honda Electric Scooty: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स कंपनी में होंडा का भी बहुत नाम है, जिसने लाखों भारतियों का दिल जीता है। होंडा का सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर होंडा एक्टिवा है, जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसके बिक्री से लगाया जा सकता है। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटी सेगमेंट में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है। इसके अलावा होंडा शाइन को भी लोगों ने खूब पसंद किया है।
एक्टिवा रही है सबसे भरोसेमंद
होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को देश की सड़कों पर दौड़ते सबसे ज्यादा देखा गया है। होंडा कंपनी ने इस स्कूटी को ग्राहकों के बीच मात्र 65000 से रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया था। अब कंपनी होंडा एक्टिवा के 2022 मॉडल को स्टॉक से खत्म करने के लिए इस पर कई शानदार ऑफर दे रही है। होंडा कंपनी एक्टिवा पर दिए जानें वाले ऑफर के तहत एमआरपी पर डिस्काउंट के साथ-साथ बिना ब्याज दर के लोन भी दे रही है।
मात्र 2999 रुपये में घर लाए एक्टिवा
होंडा की एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटी को महज 2999 रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं और इसके बाद बाकी की पेमेंट को आप आसान किस्तों में चुका सकते हैं। अगर आप होंडा एक्टिवा की खरीद पर 2 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीनें 2999 रुपये की किस्त जमा करनी होगी है।
होंडा ने पेश की इलेक्ट्रिक स्कूटी
होंडा ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम होंडा ईएम1 (Honda EM1) है। होंडा के पोर्टफोलियों में ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे फिलहाल कंपनी ने भारत में नहीं बल्कि यूरोपियन मार्केट (European Market) में लॉन्च किया है।
होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नई पीढ़ी के युवा वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। होंडा ईएम1 (Honda EM1) इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 40 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। इसकी खास बात यह है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मात्र दो घंटे में मोबाइल फोन की तरह चार्ज कर सकते हैं। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 40,000 रुपये होगी, जबकि यूरो करेंसी में इसकी कीमत 500 यूरो है। आपको बता दें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।