- विज्ञापन -
Home Auto Hydrogen Car: भारत में आ गयी है हाइड्रोजन कार, 5 मिनट में भर...

Hydrogen Car: भारत में आ गयी है हाइड्रोजन कार, 5 मिनट में भर जाएंगे फ्यूल टैंक, जानिए कैसे चलेगी ये कार

- विज्ञापन -

How Hydrogen Car Works: चीन में हाल ही में हाइड्रोजन से चलने वाली पहली कार सामने आयी है। इलेक्ट्रिक वाहनों के बाद अब भारत और दुनिया के अन्य देशों का फोकस हाइड्रोजन वाहनों की ओर है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बाद पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद किया जा रहा है। अब सरकार का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा हाइड्रोजन कारों पर भी है। भारत की पहली हाइड्रोजन कार (First Hydrogen Car In India) में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को कुछ दिन पहले  सफर करते देखा गया था। 

टोयोटा की पहली हाइड्रोजन कार 

भारत की पहली हाइड्रोजन कार में बैठकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) पार्लियामेंट पहुंचे थे। आपको बता भारत में पहली हाइड्रोजन कार जापान की कंपनी टोयोटा ने पेश की है, जिसका नाम टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) है। टोयोटा की भारत में ये पहली  हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाली कार है। हम आपको बताते हैं कि हाइड्रोजन से कार को कैसे चलाया जा सकता है। 

मिलेंगे तीन हाइड्रोजन टैंक

टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) की बात करें तो इस हाइड्रोजन कार में तीन हाइड्रोजन टैंक दिए है, जो केवल 5 मिनट भरे जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 1.24kWh का बैटरी पैक और 182hp की इलेक्ट्रिक मोटर दी हुई है। आपको बता दें, इस प्रकार को कारों को हाइड्रोजन आधारित फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (FCEV) भी कहते है और ये बैटरी पावर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल (BEV) का एडवांस रूप है। 

इलेक्ट्रिक वाहनों से किस तरह होगी बेहतर

हाइड्रोजन कार पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले तो बेहतर होगी ही, इसके अलावा इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। अक्सर इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर इस बात का बड़ा दर रहता है कि बैटरी खत्म होने पर उसे चार्ज करने में काफी समय लगता है, लेकिन हाइड्रोजन कार (Hydrogen) 5 मिनट में दौड़ने के लिए तैयार हो जाती है। हालांकि हाइड्रोजन कार के फायदे कि बात करें तो इसके फायदे इलेक्ट्रिक कार जैसे ही है। 

कैसे चलती है हाइड्रोजन कार 

हाइड्रोजन एक प्रकार की इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) ही है, जिसके टैंक में मौजूद हाइड्रोजन और वायुमंडल की ऑक्सीजन के बीच रिएक्शन होता है, जिस कारण इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न होती है। इसी इलेक्ट्रिसिटी से कार का इलेक्ट्रिक मोटर चालू हो जाता है और कार चलती है। इसके अलावा अतिरिक्त बिजली कार में लगी बैटरी में स्टोर हो जाती है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version