Hyundai IONIQ 5: देश में आज से ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है और दुनियाभर की कंपनियां इसमें अपने वाहन लॉन्च कर रही है। हुंडई कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई आईकॉनिक5 लॉन्च की है। भारत में हुंडई की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत पहले 500 ग्राहकों के लिए 44.95 लाख रुपये है। वहीं, कीमत के मामले में हुंडई आईकॉनिक5 (Hyundai IONIQ 5) किआ ईवी6 (Kia EV6) से 16 लाख रुपये सस्ती है। आपको बता दें, किआ ईवी6 की शुरूआती कीमत 61 लाख रुपये है। हुंडई आयोनिक5 की बुकिंग पहले ही जारी है, जिसे आप 1 लाख रुपए में बुक करा सकते हैं।
हुंडई आइकॉनिक5 की बैटरी
हुंडई आइकॉनिक5 (Hyundai IONIQ 5) में कंपनी ने 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 631 किमी की रेंज ऑफर करता है और इस रेंज ARAI द्वारा सर्टिफाइड है। कंपनी ने आइकॉनिक5 को सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में ही लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जो 217hp पावर और 350Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, आइकॉनिक5 की बैटरी 350kW डीसी चार्जर से मात्र 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। हुंडई आइकॉनिक5 मात्र 7.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।
हुंडई आयकॉनिक5 के फीचर्स
हुंडई की इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 20 इंच के एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स दिए गए हैं। हुंडई आयकॉनिक5 (Hyundai IONIQ 5) तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल हैं। इसके अलावा इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन दी गयी है, जिसमें पहला ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले है। इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ADAS लेवल 2, पावर सीट्स, छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।