Indian Railways: दिवाली और छठ ऐसे त्यौहार है जिसमें बाहर काम करने वाले लोग त्यौहार मनाने अपने घर जाते है। ऐसे में ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना भी मुश्किल रहता है लेकिन अब आपकी समस्या का समाधान रेलवे (Rail transport) ने कर दिया है। इस बार फेस्टिव सीजन में रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए खास ऐलान किय है ,जिसमें सभी यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलेगी।
रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें (special trains)
इस बार फेस्टिव सीजन में अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने 179 जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली ये ट्रेनें 2269 चक्कर लगाएंगी, जिससे सभी यात्रियों को यात्रियों को कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी।
रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
रेलवे मंत्रालय के जारी बयान के अनुसार, इस त्योहारी सीजन पर रेलवे 179 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. वहीं दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है।
एनटीईएस ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट से कराएं बुकिंग
रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें रेलवे देश के कई अलग-अलग रूट्स पर चलाएगा। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग रेलवे के एनटीईएस ऐप या आईआरसीटीसी की ऑफिशयल वेबसाइट से करवा सकते है।
कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी
रेलवे ने यात्रियों के लिए इस बार दिवाली पर “मे आई हेल्प यू” की सुविधा भी शुरू की है ,जिससे कोई परेशानी होने पर यात्री “मे आई हेल्प यू” से सहायता ले सकते हैं। इस के अलावा यात्रियों को स्टेशनों पर मेडिकल की सुविधा भी दी जाएगी।