- विज्ञापन -
Home Auto Jeep Grand Cherokee: जीप ने लॉन्च की अपनी न्यू ग्रैंड चेरोकी, Audi Q7...

Jeep Grand Cherokee: जीप ने लॉन्च की अपनी न्यू ग्रैंड चेरोकी, Audi Q7 और BMW X5 से होगा मुकाबला, जानें क्या है फीचर्स

- विज्ञापन -

Jeep Grand Cherokee Price: भारत में जीप कंपनी ने अपना न्यू ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 77.50 लाख रुपये है। जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत जगुआर एफ-पेस (77.41 लाख रुपये) से थोड़ी ज्यादा है। जीप की न्यू कार का मुकाबला भारतीय बाजार में वोल्वो XC90, रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी कारों से होगा। जीप की पिछली जेनरेशन की ग्रैंड चेरोकी को भारत में आयात किया जाता था। आपको बता दें, भारत पहला ऐसा बाजार है जहां ग्रैंड चेरोकी को उत्तरी अमेरिका के बाहर असेंबल किया जा रहा है। 

नई जीप ग्रैंड चेरोकी का डिज़ाइन 
जीप की नई ग्रैंड चेरोकी के डिज़ाइन (Jeep Grand Cherokee Design) की बात करें तो इसका डिजाइन विदेशो में बेचीं जाने वाली ग्रैंड वैगोनीर जैसा ही है। वहीं, इस कार  में  आधुनिक इंटीरियर देखा जा सकता है, जिसमें ज्यादातर मल्टीपल स्क्रीन दी हुई है, जिसमें 10.1-इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, फ्रंट पैसेंजर के लिए डैशबोर्ड में 10.1 इंच की स्क्रीन एम्बेडेड शामिल है। बही इसके डैशबोर्ड में लेयर्ड इफेक्ट, लेदर, वुड और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट के साथ प्रीमियम  भी दिया हुआ है 

न्यू ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स 
न्यू जीप ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स (features) पुराने मॉडल के जैसे ही हैं, लेकिन नई ग्रैंड चेरोकी में 5-सीटर लेआउट दिया गया है। ग्लोबल मार्किट में ग्रैंड चेरोकी 3-रो वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसे ग्रैंड चेरोकी एलके भी कहा जाता है। वहीं नई ग्रैंड चेरोकी में फीचर्स की बात करें तो इस फ्लैगशिप एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 ADAS जैसे शानदर फीचर्स शामिल हैं।

नई ग्रैंड चेरोकी का इंजन और पावर 
जीप की पिछले ग्रैंड चेरोकी में दो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन (Engine Option) दिए थे। वहीं, जीप के नए ग्रैंड चेरोकी मॉडल में सिर्फ एक ही 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया है, जो  272hp पावर और 400Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें स्टैंडर्ड रूप से 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी दिया है। 
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version