- विज्ञापन -
Home Auto JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा...

JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?+714

- विज्ञापन -

JeetX Electric Scooter: आजकल इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बाजार में बढ़ती जा रही है इसका कारण पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमते भी है। इसी वजह से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को तवज्जो दे रहे हैं। ऐसे में ऑटो कंपनियां भी एक के बाद एक बेहतरीन फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लाॅन्च कर रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो अपने शानदार फीचर्स के साथ बाजार में मौजूदा स्कूटर को कड़ी टक्कर देने आ रही है। इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो इस स्कूटर को सबसे जुदा करते है। आज हम बात कर रहे है JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जिसे iVOOMi Energy नाम की कंपनी ने बनाया है। 
 

JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर 

दरअसल, iVOOMi Energy कंपनी भारत में टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी है जिसने अभी तक एक से बढ़ कर एक बेहतरीन मॉडल बाजार में उतारे है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपना नया मॉडल JeetX इलेक्ट्रिक स्कूटर  लॉन्च किया है। इस स्कूटर की शुरूआती कीमत कंपनी ने 99,999 रुपए निर्धारित की है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर आरटीओ के द्वारा रजिस्टर्ड है और इस  हाईस्पीड स्कूटर को  ARAI ने  भी सर्टिफाइड किया है।  

इस स्कूटर की स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी ने इस स्कूटर के दो वेरिएंट निकले है, जिसमे  JeetX और JeetX180 मॉडल है। iVOOMi कंपनी ने  JeetX के बारे में कहा कि ये स्कूटर फुल चार्ज करने पर एक बार में 100 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है और राइडर मोड़ में ये 90 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, JeetX180  के बारे में बात करे तो ये ईको मोड़ में 200 किलोमीटर से अधिक चल सकती है और स्पोर्ट्स मोड़ में ये स्कूटर 180 किलोमीटर तक चल सकती है।

iVOOMi Energy कंपनी की JeetX मॉडल का मुकाबला भारत की हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 से होने वाला है। आपको बता दें ओला एस 1 को भी ओला ने अभी ही में लॉन्च किया है। वहीं, इसका मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी होगा। इस स्कूटर को कंपनी ने चार कलर में पेश किया है, जिनमे स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे  शामिल है।

 iVOOMi की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू

JeetX मॉडल की  iVOOMi कंपनी ने कीमत  1 लाख रुपये से शुरू कर  1.4 लाख रुपये  निर्धारित की है। इस  स्कूटर की बुकिंग आप  1 सितंबर, 2022 से कर सकते है।  अगर आप  इस स्कूटर को 10 सितंबर से पहले खरीदते है तो कंपनी आपको इसके साथ 3000 रुपये तक की फ्री एसेसिरीज भी दे रही है।

बिज़नेस से पैसा कमा कर बने अमीर पढ़े जरूरी टिप्स   👇 👇 

Also Read: स्वानिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर बनेंगे आत्मनिर्भरऐसे करें आवेदन

Also Read: Kisan Credit Card: किसानों के लिए खुशखबरीअब कम ब्याज़ दर मिल रहा लोनजानिए पूरी डिटेल

Also Read: Credit Card : कर्ज का घर है क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम देय भुगतानविवरण से समझें

Also Read: Business Idea: एक ऐसा पेड़ जो आपको बना देगा करोड़पतिजानें क्या खास बात है इस पेड़ में ?

Also Read: Rare Coin: ब्रिटिश काल में बनाए गए ये सिक्के आज बिक रहे हैं लाखों में, जानिए पूरी डिटेल

Also Read: आज से शुरू करें ब्लैक गोल्डका कारोबार, कम समय में शुरू होगी अंधाधुंध कमाई

Also Read: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए आज क्या है ताज़ा भाव

Also Read: आज क्रिप्टो बाजार में तेजी है, एथेरियम ट्रेंड कर रहा है

- विज्ञापन -
Exit mobile version