- विज्ञापन -
Home Auto Kia की नई 7 Seater कार की आहट से Maruti  और Toyota...

Kia की नई 7 Seater कार की आहट से Maruti  और Toyota की उड़ी नींद

Kia Carens में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन आएंगे। कार का शुरुआती कीमत 13.11 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगा।

Kia Carens price. Kia cars, cars under 15 lakhs, auto news, cars news
Kia Carens

Kia Carens facelift launch soon: सात सीट मल्टी पर्पज गाड़ियां काफी पसंद की जाती हैं। इनमें अधिक सवारी और ज्यादा सामान लेकर सफर करना आसान है। यह बिग साइज गाड़ियां खराब रास्तों पर हाई पिकअप देती हैं। इनमें रियर सीट पर एसी वेंट और चाइल्ड एंकरेज जैसी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको ऐसे ही एक कार Kia Carens के बारे में बताते हैं।

सी शेप एलईडी टेललाइट

- विज्ञापन -

इस कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च होने वाला है। इस नए अवतार में कंपनी फूल लग्जरी फीचर्स और हाई क्लास लुक देगी। बाजार में इसका मुकाबला Maruti Ertiga, Toyota Rumion और Maruti XL6 से होता है। नई Kia Carens में पहले के मुकाबले अट्रैक्टिव ग्रिल और रियर बंपर मिलेगा। इसमें सी शेप एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इसके इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलेंगी।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

138 hp की पावर और हाई पिकअप

Kia Carens में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन आएंगे। कार का शुरुआती कीमत 13.11 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगा। इसमें एडिशन पावर के लिए 45kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कार में    138 hp की पावर और हाई पिकअप के लिए 255Nm का टॉर्क मिलता है। कार में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है। यह इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क देता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version