- विज्ञापन -
Home Auto Komaki Flora: मात्र दस रुपये के खर्च में देगी 100KM की रेंज,...

Komaki Flora: मात्र दस रुपये के खर्च में देगी 100KM की रेंज, शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

- विज्ञापन -

Komaki Flora Elecric Scooter: भारत में पॉपुलर टू-व्हीलर्स कंपनी कोमाकी ने बाजार में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर (Elecric Scooter) लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 79 हजार रुपये है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये मात्र 10 रुपये के खर्चे में 100 किमी की रेंज देने में सक्षम है और इसकी बैटरी को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। 

कोमाकी फ्लोरा डिजाइन
कोमाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki Flora) कीमत कम होने के बाद भी इसका डिजाइन बहुत स्टाइलिश है, जिसमे  राउंड शेप वाले हेडलैंप्स दिए हुए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंफर्टेबल सीट के साथ पीछे वाले यात्री के लिए भी बैक रेस्ट दिया है। इसके अलावा इस स्कूटर में डुअल फुटरेस्ट, और फ्लैट फुट बोर्ड भी दिया है। 

कोमाकी फ्लोरा के फीचर्स 
कोमाकी कंपनी के कोमाकी फ्लोरा (Komaki Flora) इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, रेड, ग्रे और ग्रीन शामिल हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने आगे की ओर डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए हैं। 

कोमाकी फ्लोरा की बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 80 से 100 किमी.तक की रेंज दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप मात्र 10 रुपये के खर्चे में 100 किमी का सफर तय कर सकते हैं 

- विज्ञापन -
Exit mobile version