- विज्ञापन -
Home Auto Lamborghini Huracan Sterrato: लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई सुपरकार से उठाया पर्दा, जल्द...

Lamborghini Huracan Sterrato: लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई सुपरकार से उठाया पर्दा, जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

Lamborghini Huracan Sterrato Car: लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई सुपरकार Huracan Sterrato का टीजर जारी कर दिया है। लग्जरी सुपरकार निर्माता कंपनी ने बहुत जल्द अपनी नई कार मार्किट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी के द्वारा जारी किए गए टीजर में लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई सुपरकार Huracan Sterrato के बाहरी लुक को पेश किया है। आपको बता दें, ब्रांड लेम्बोर्गिनी ब्रांड का ये अंतिम दहन-इंजन वाला मॉडल होगा, जो ऑफिशियल तौर पर मियामी में आर्ट बेसल में 30 नवंबर को पेश किया जाएगा। लेम्बोर्गिनी का जो मॉडल सामने आया है वो V10-संचालित सुपरकार का एक ऑफ-रोड वेरिएंट है, जिसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार 2019 में देखा गया था। 

- विज्ञापन -

कैसा है Huracan Sterrato का लुक
लेम्बोर्गिनी की नई कार का लुक और डिजाइन (Looks and Design) बेस मॉडल का ही अपडेट वर्जन है, जिसमें नया फ्रंट बम्पर और स्टोन गार्ड, बोनट पर एक एलईडी लाइट बार, चारों ओर मोटी काली बॉडी क्लैडिंग, चंकी साइड स्कर्ट और रग्ड फेंडर फ्लेयर्स के साथ 3डी-प्रिंट दिया हुआ है। इसके अलावा इस कार में ब्लैक-आउट व्हील्स और अपडेटेड रियर बम्पर दिए गए है, जो इसके लुक को और भी ज्यादा शानदार बनाते हैं। लेम्बोर्गिनी की Huracan Sterrato में मानक हुराकैन की अपेक्षा अधिक उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया है।

Lamborghini Huracan Sterrato इंजन और पावर
लेम्बोर्गिनी की Huracan Sterrato में 5.2-लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया जा सकता है, जो 640hp की पावर देने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस लग्जरी कार में 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। आपको बता दें, कंपनी का वहीं इंजन है, जो Huracan Evo में भी दिए हुआ है, लेकिन Lamborghini Huracan Sterrato इंजन ज्यादा पावर देता है। 

इसी महीने में ही होगी लॉन्च 
भारत में Lamborghini Huracan Sterrato के लॉन्चिंग की बात करें तो ये 24 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। आपको बता  दे, लैंबोर्गिनी का जो मौजूदा मॉडल बाजार में उपलब्ध है ये नया मॉडल उसकी अपेक्षा 6bhp ज्यादा पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस कार में 4.0L ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 666bhp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। स्पीड की बात करें तो ये कार 306 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकेंगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version