Lambretta V125: एक कंपनी है, जिसका नाम लगभग सभी ने अपना पापा या दादा से सुना होगा लेकिन उसके दुपहिया कभी नहीं चलाए। तो समझ लीजिए अब आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी अपना नया स्क्टर जल्द लेकर आने वाला है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं Lambretta की। कंपनी अपना नया स्कूटर Lambretta V125 दिसंबर 2025 तक लॉन्च कर देगी।
लैम्ब्रेटा V125 में बेहद स्लीक हेडलाइट दी गई है, इसमें एलईडी टेललाइट और आरामदायक सिंगल पीस सीट मिलेगी। स्कूटर में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जाएंगे।
यह स्कूटर शुरुआती कीमत 80,000 ऑन रोड से 90,000 ऑन रोड में ऑफर किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल और 10 bhp की हाई पावर मिलेगी।
Lambretta V125 के धांसू फीचर्स
इसमें एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।
स्कूटर में एनालॉग स्पीडोमीटर आएगा।
यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सिंपल हैंडलबार के साथ मिलेगा।
इसमें इंडीकेटर, साइड स्टैंड अलर्ट और रियर टाइम फ्यूल इंफो का फीचर मिल सकता है।