Mahindra New SUV Bolero: भारत की प्रतिष्ठित एवं स्वेदशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) बहुत जल्दी अपने प्रतिद्वंदियों के दांत खट्टे करने वाली है। खबर है कि महिंद्रा बहुत जल्दी अपनी एसयूवी बोलेरो (Mahindra SUV Bolero) को एक बेहद की आकर्षक व जबरदस्त फीचर्स के साथ लाॅन्च करने जा रही है। गौरतलब है कि महिंद्रा (Mahindra) द्वारा बनाई गई एसयूवी बोलेरो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इसी के मद्देनज़़र हाल ही में कंपनी की तरफ से मार्केट में स्कॉर्पियो-एन (Mahindra Scorpio-N) और स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) जैसी पावरफुल SUV लॉन्च की गई है जिनकी चारों तरफ वाह-वाही हो रही है।
फीचर्स होंगे शानदार
बताया जा रहा है कि मंहिद्रा बोलेरो सेगमेंट में अपनी इस नई एसयूवी को तो लाॅन्च करेगी ही इसके अलावा बोलेरो नियो को भी मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है। महिंद्रा की इस न्यू बोलेरो में कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही नए कलर ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे। यह एसयूवी वाइट, सिल्वर और ब्राउन कलर ऑप्शन में है। महिंद्रा बोलेरो में बेहतर ट्यूनिंग वाला 1.5 लीटर mHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 75 bhp की पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एसयूवी बोलेरो में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे। वहीं, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और को-ड्राइवर ऑक्यूपेंट डिटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
जानें कितनी होगी कीमत?
एक मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा की इस न्यू एसयूवी बोलेरो की कीमत लगभग 9.33 लाख रुपये से लेकर 10.26 लाख रुपये तक होगी। यह एसयूवी इंडिया में बी4 और बी6 जैसे ट्रिम लेवल के 3 वेरिएंट्स में पेश की जाएगी। आम आदमी की पसंद महिंद्रा बोलेरो के इस सेगमेंट में महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत की बात की जाए तो 9.29 लाख रुपये से लेकर 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। हिंद्रा बोलेरो नियो को N4, N8, N10 और N10(O) जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स