Mahindra EV cars: भविष्य ईवी गाड़ियों का है ये तो पता नहीं। लेकिन इन दिनों सभी कार निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही हैं। इसी सेगमेंट में महिंद्रा की नई एसयूवी कार है Mahindra XUV.e8. यह कंपनी की XUV 700 का ईवी वर्जन है। इसमें टच स्क्रीन सिस्टम हैं और यह पूरी तरह इंटरनेट एडिशन कार होगी।
कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम
इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है। यह कार रियर सीट पर एसी वेंट के साथ मिलेगी। यह कंपनी की Mahindra XUV 700 का EV वर्जन होगा। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार का के नाम और कीमत का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इसका नाम Mahindra XUV.e8 रखा जा सकता है। कार में क्रूज कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
80kWh तक की बैटरी दी गई है
यह मैक्सिमम 350bhp की पावर देगी और 80kWh तक की बैटरी के साथ आएगी। यह कार करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें डुअल कलर ऑप्शन और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। महिंद्रा की नई कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेटस टायर के साथ आएगी। अनुमान है कि यह नई कार शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद