Mahindra XUV300 Turbo Sport: ग्राहकों पर दीवाली फेस्टिवल का तोहफा देते हुए इंडियन मार्केट में महिंद्रा कंपनी ने अपनी नई धाकड़ एसयूवी Mahindra XUV300 Turbo Sport को को लाॅन्च किया है। महिंद्रा ने एक्स शोरूम कीमत 10.35 से 12.90 लाख के साथ अपनी नई को मार्केट में उतारा है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा की इस एसयूवी में एडवांस लेवल के फीचर्स होंगे और इसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर शामिल किया गया है। जैसे की इंडियन वाहन मार्केट में इन दिनों बहुत सारा काॅम्पीटिशन चल रहा है उसकी को ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने अपनी इस कार दमदार लुक में पेश किया है। इसका सीधा मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger, Nissan Magnite और Tata Nexon के अपडेट XUV300 के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट से होने वाला है।
दमदार है फीचर्स (Features)
महिंद्रा की इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फंट्र बम्पर पर सेंट्रल एयर इनटेक पर क्रोम एलीमेंट को ब्लैक आउट किया गया और इसका डिजाइन लाल इंसर्ट के साथ एक नया ग्लाॅस ब्लैक ग्रिल दिया गया है। महिंद्रा ने इसमें तीन डुअल.टोन कलर ऑप्शन पेश किए है। जिसमें ब्रॉन्ज, ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक शामिल हैं। यह कार महिंद्रा के नए ट्विन-पीक लोगो के साथ XUV300 रेंज की शुरुआत करती है।
Mahindra launched XUV 300 turbo sport series at 10.35Lakhs (ex showroom)
New 1.2 turbo petrol engine now produces 130bhp at 230nm of torque #mahindra #xuv300 #mahindraauto #TrendingNow @Mahindra_Auto pic.twitter.com/8Tz5uPX8MC
— Torque Steer (@steer_torque) October 7, 2022
Mahindra XUV300 Turbosport की कीमतें
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट W6- 10.35 लाख रुपये
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट W8- 11.65 लाख रुपये
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट W8 DT- 11.80 लाख रुपये
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट W8 (O)- 12.75 लाख रुपये
महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट W8 (O) DT- 12.90 लाख रुपये