Mahindra XUV400 EV: बाजार में ईवी गाड़ियों का क्रेज है, इस सेगमेंट में महिंद्रा की धाकड़ कार है XUV400 EV. इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है, कार में दो बैटरी पैक 34.5 kWh और 39.4 kWh आते हैं। कार का 34.5 kWh बैटरी वाला इंजन 375 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल कलस्टर मिलता है।
50 मिनट में होती है चार्ज और डुअल कलर ऑप्शन
इस 5 सीटर, यह अलग-अलग वेरिएंट में 315 और 421 km तक की ड्राइविंग रेंज देती है। XUV400 EV शुरुआती कीमत 16.63 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर आती है। यह धांसू कार महज 50 मिनट में यह कार 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, यह हाई स्पीड कार है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
कार में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है
Mahindra XUV400 EV में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 7.2 kW की चार्जिंग सपोर्ट है। यह कार छह एयरबैग के साथ आती है। कार के टॉप् वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं। कार का फ्रंट लुक बेहद सॉलिड है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद