Mahindra XUV900: भारत की स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द अपने एसयूवी सेगमेंट में एक ओर नई धाकड़ एसयूवी एक्सयूवी900 (Mahindra XUV900) को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। मीडियो रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा अपनी इस दमदार एसयूवी को साल 2024 में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि Mahindra XUV900 का लुक और इसके फीचर्स स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 से बिल्कुल अलग और एडवांस होंगे।
महिंद्रा की इस नई एसयूवी के फीचर्स कैसे होंगे?
आमतौर पर देखा गया है कि महिंद्रा हमेशा से अपनी नई कारों में एडवांस फीचर्स जरूर ऐड करती है। बाजार में बढ़ती कम्पीटिशन के बीच महिंद्रा ने भी अपनी इस नई एसयूवी Mahindra XUV900 के लुक और फीचर्स बहुत काम किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक होगा। वहीं, इसमें बेहतरीन और लग्जरी इंटीरियर के साथ ही स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 के मुकाबले ज्यादा और अडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिलेंगे।
जानिए कैसा होगा इंजन?
एसयूवी एक्सयूवी900 के इंजन और पावर को लेकर भी जानकारी सामने आई कि इसमें 2.0 लीटर 4 सिलिंडर Mstallion टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही 2.2 लीटर 4 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन दिया गया है। 185 bhp से लेकर 210bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है।