Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी के मॉडल्स की सितंबर महीने में काफी शानदार ग्रोथ हुई है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भारत में वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है जिसने पिछले महीने सितंबर में थोक बिक्री में दोगुनी ग्रोथ की है। मारुति सुजुकी ने 1,76,306 यूनिट्स की बिक्री के साथ 104 प्रतिशत से अधिक की ग्रोथ की है। भारत में सितंबर महीने में टॉप 10 मॉडल में सबसे ज्यादा ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में 6 गाड़ियां अकेले मारुति कंपनी की थी। मारुति की ऑल्टो कार 24,844 यूनिट्स की बिक्री के साथ भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा कार बन गयी है। इसके बाद मारुति की ब्रेजा कार ने 724 प्रतिशत की ग्रोथ की है। इनके अलावा मारुति के एक और मॉडल में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। मारुति ने इस कार को केवल सीएनजी वैरिएंट में ही अपडेट किया है।
जबरदस्त हुई इस गाड़ी की बिक्री
मारुति के जिस मॉडल की हम बात कर रहे हैं वो मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) मॉडल है। मारुति की इस मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने पिछले महीने 11,988 यूनिट्स की बिक्री की है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट मॉडल ने सितंबर 2022 महीने में टॉप 10 गाड़ियों में 9वें नंबर पर रही है,जबकि साल 2021 सितंबर महीने में इस मॉडल की केवल 3,109 यूनिट्स ही बिकी थी। इसके अनुसार मारुति की इस कार ने इस साल 375 प्रतिशत की वृद्धि की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ग्रोथ का कारण इस मॉडल को सीएनजी वेरिएंट में अपडेट करना हो सकता है।
कीमत और फीचर्स
मारुति की इस स्विफ्ट मॉडल की कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.85 लाख रुपये तक है। मारुति की इस कार में कंपनी ने 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है ,जो 90PS और 113Nm की पावर जेनरेट करत है। वहीं, इस मॉडल में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन भी दिया है। इसके साथ ही इसमे सीएनजी किट की सुविधा भी दी हुई है ,जो 30KM से अधिक की माइलेज देने में सक्षम है।