Maruti Suzuki Electric Car: इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में जितनी तेजी से डिमांड बढ़ती जा रही है, उतनी ही तेजी से कंपनियां अब एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कार की बाजार में एंट्री कर रही है। अभी तक भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिकी करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) है। इसके अलावा महिंद्रा (Mahindra), हुंडई (Hyundai), एमजी (MG) जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट अपनी कार पेश कर रही है। इसके बाद अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी पहले इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। आपको बता दें, अपनी पहली कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार को मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया है। वहीं, कंपनी ने घोषणा की है कि साल 2030 तक मारुति 6 इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च करेगी।
Maruti Suzuki eVX
साल 2025 तक कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) को लॉन्च करेगी। मारुति की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी टोयोटा के साथ डिवेलप की गई एक ग्लोबल एसयूवी (Global SUV) होगी, जिसका प्रोडक्शन कंपनी गुजरात में करने वाली है। इस एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर है, जो लगभग क्रेटा के समान होगा। आपको बता दें, कंपनी इस एसयूवी की बिक्री भारत और अन्य बाजारों में करने वाली है।
Maruti WagonR EV
कंपनी के द्वारा जारी किये गए टीजर में जो दूसरी कार है, उसका नाम वैगनआर ईवी (Maruti WagonR EV) है। मारुति को पिछले सालों से एक इलेक्ट्रिक वैगनआर को टेस्टिंग करते कई बार देखा गया है। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि मारुति वैगनआर ईवी लगभग पूरी तरह से तैयार है और कंपनी इस ईवी को ईवीएक्स से पहले लॉन्च कर सकती है।
Maruti Fronx EV
हाल ही में मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto EXpo 2023) में अपनी एक एसयूवी पेश की थी, जिसका नाम मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) है। मारुति की यह कार मारुति बलेनो पर आधारित क्रॉसओवर एसयूवी है। आपको बता दें, मारुति की इस कार की अभी तक कई हजार बुकिंग हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला सकती है।
Suzuki Hustler EV
मारुति की ओर से जारी किए गए टीजर में दिखाई दे रही कार एक संभावित कार है, जो काफी हद तक मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) जैसी हो सकती है। इस कार का डिजाइन भी काफी फंकी नजर आ रहा है और कंपनी इस कार की मौजूदा समय में जापान में बिक्री भी कर रही है। इसकी लंबाई 3.4 मीटर से कम है और 660cc का इस कार में इंजन दिया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में ला सकती है।
एक हैच और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी
मारुति (Maruti) के द्वारा जारी किए गए टीजर में बाकी की दो कारों के बारे कुछ कहा नहीं जा सकता है। ये मारुति की बिलकुल नई एसयूवी लग रही है, जिनमें से एक ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के जैसी नजर आ रही है। इसके अलावा मारुति अपनी करीब 17 वर्षों से चली आ इस सुपरहिट कार को भी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है।