- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Jimny: मारुति जिम्नी खरीदने का है प्लान तो बुकिंग से पहले...

Maruti Jimny: मारुति जिम्नी खरीदने का है प्लान तो बुकिंग से पहले जान लें सेफ्टी फीचर्स, क्रेश टेस्ट में हासिल इतनी सेफ्टी रेटिंग

Jimny- Euro NCAP Crash Test: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी एसयूवी को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने मारुति जिम्नी को पहली बार ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में पेश किया था। मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी थी और ग्राहकों में भी मारुति जिम्नी को लेकर खूब क्रेज देखा गया है। अभी तक मारुति ने जिम्नी का क्रेश टेस्ट नहीं किया है, लेकिन यूरो एनसीएपी ने मारुति जिम्नी 3-डोर (Maruti Jimny 3-Door) का क्रेश टेस्ट किया है और इसमें 3 स्टार रेटिंग मिली है। मारुति जिम्नी 3-डोर ग्लोबल मार्किट में बिक्री के लिए मौजूद है।

जिम्नी- एडल्ट सेफ्टी

जिम्नी 3-डोर ने सेफ्टी के लिए क्रेश टेस्ट में फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में 8 में से 4.6 अंक अपने नाम किए है, जबकि जिम्नी को फ्रंटल फुल-विड्थ क्रैश टेस्ट में 8 में से 5.8 अंक मिले हैं। मारुति जिम्नी 3-डोर को यात्री को पैर और सिर की अच्छी सुरक्षा मिलती है, जबकि चालक को पैर की पर्याप्त सुरक्षा मिली। हालांकि छाती को कमजोर सुरक्षा मिलती है।
यह भी पढ़ें :- हीरो की ये बाइक नए अपडेट के साथ देगी दस्तक, पहले से ज्यादा होगी एडवांस, मिलेगा..

जिम्नी- चाइल्ड प्रोटेक्शन 

मारुति जिम्नी 3-डोर ने चाइल्ड सेफ्टी में बेहतर प्रदर्शन किया है। आपको बता दें, चाइल्ड प्रोटेक्शन में जिम्नी ने 84 प्रतिशत अंक अपने नाम किए हैं। हालांकि एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 73 प्रतिशत अंक मिले हैं।

3-डोर जिम्नी का अपडेटेड वर्जन है 5-डोर जिम्नी

भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली 5-डोर जिम्नी 3-डोर जिम्नी का ही अपडेटेड वर्जन है। भारतीय बाजार के अनुसार 5-डोर जिम्नी को लाइफ़स्टाइल एसयूवी बनाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इस एसयूवी में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version