Maruti Suzuki: मारुति-सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर बाजार में अपने कई मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है। मारुति बलेनो (Maruti Baleno), विटारा (Vitara), ब्रेजा (Brezza) को आप टोयोटा-बैज वर्जन में देख चुके है। मारुति ने टोयोटा की पार्टनरशिप में जो कार लॉन्च की है,उसमें पावरट्रेन का यूज किया है। मारुति ने हाल ही में मारुति-सुजुकी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है, जो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर बेस्ड है। मीडिया से मिली जानकरी के अनुसार, मारुति की न्यू लॉन्च होने वाली कार Maruti Suzuki MPV टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी। ये अपकमिंग कार नई MPV हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ और एर्टिगा व XL6 से कीमत में प्रीमियम हो सकती है। मारुति की ये कार एमपीवी TNGA-C आर्किटेक्चर पर बेस्ड होने के साथ मारुति अपनी इस कार की बिक्री नेक्सा सीरीज आउटलेट (Nexa Series Outlet) के द्वारा करेंगी। मारुति की न्यू अपकमिंग कार का स्टाइल देखने ने थोड़ा टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के मुकाबले अलग होगा।
Maruti Suzuki MPV
Maruti Suzuki MPV के इंटीरियर की बात करें तो इसका इंटीरियर टोयोटा के अपेक्षा काफी अलग है। मारुति की अपकमिंग मारुति-सुजुकी एमपीवी 6-सीटर (Maruti-Suzuki MPV 6-Seater) और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में मिल सकती है। वहीं, मारुति की इस कार में एक मोनोकॉक आर्किटेक्चर भी यूज किया गया है।
Maruti Suzuki MPV का इंजन
मारुति-सुजुकी-बैज वाले वर्जन और टोयोटा इनोवा के न्यू हाइब्रिड वर्जन में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमे पहला 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड तकनीक के साथ दूसरा इंजन ऑप्शन भी दिया गया है। मारुति के इस प्रीमियम मॉडल को कंपनी अगले साल तक लॉन्च कर सकती है ,जबकि टोयोटा का इनोवा हाइक्रॉस वर्जन (Innova Hicross Version) के इसी साल नवम्बर में लॉन्च होने की उम्मीद है।