- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Suzuki: फेस्टिव सीजन में 4 लाख रुपये से कम कीमत में...

Maruti Suzuki: फेस्टिव सीजन में 4 लाख रुपये से कम कीमत में मिल रही है कार, जानिए पूरी डिटेल्स

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Alto K10: दिवाली में अब कुछ ही समय बाकी है ऐसे में कंपनियां इस फेस्टिव सीजन में अपने वाहनों पर  भारी डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन कोई गाडी खरीदने की सोच रहे है तो आपको 4 लाख से भी कम कीमत में मिलने वाली कार के बारे में बताते है। कम कीमत में आने वाली ये कार माइलेज भी बहुत बढ़िया देती है। आपको बता दें,मारुति सुजुकी फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को 4 लाख रुपये से कम की 2 गाड़ियों पर ऑफर दें रही है। 

4 लाख से कम कीमत वाली कार 
मरुति की जिन दो गाड़ियों पर फेस्टिव  डिस्काउंट दिया जा रहा है उनका नाम Maruti Suzuki Alto K10 के साथ Maruti Suzuki Alto हैं। आपको बता दें ,मारुति की  Maruti Suzuki Alto K10 हाल ही में लॉन्च हुई है। कंपनी इस दोनों कारों पर ग्राहकों को अधिकतम 25 हजार रुपये डिक्सकाउंट दें रही है। 

Maruti Suzuki Alto K10 पर ऑफर
मारुति कंपनी अपने दोनों मॉडल पर इस दिवाली के फेस्टिव सीजन में मारुति सुजुकी Alto K10 पर लगभग 25 हजार रुपये की छूट दें रही है। कंपनी की ओर से दिए जाने  वाले ऑफर  में कैश डिस्काउंट से लेकर कॉर्पोरेट बोनस भी शामिल है। मारुति Alto K10 की शुरूआती कीमत  3.99 लाख रुपये है ,जबकि इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 5.83 लाख रुपये है। मारुति  Alto K10  25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार में नई जेनरेशन का K-सीरीज, 1 लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन दिया गया है ,जो 67 PS का पावर और 89 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। 

मारुति सुजुकी ऑल्टो पर डिस्काउंट 
मारुति आल्टो मारुति कंपनी का किफायती कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इस फेस्टिव सीजन में कंपनी इस मॉडल की खरीद पर भारी छूट दें रही है। आपको बता दें ,अगर आप मारुति ऑल्टो मॉडल खरीदते है तो आपको इसकी खरीद पर 18 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा ,जिसमे 10 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 8 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। मारुति ऑल्टो की शुरूआती कीमत 3.39 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप एंड  वैरिएंटकी कीमत  4.42 लाख रुपये है। अगर मारुति ऑल्टो के सीएनजी मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 5.03 लाख रुपये है। मारुति ऑल्टो का CNG मॉडल में 31.59 km/kg की माइलेज देता है तो वहीं इसके पेट्रोल मॉडल की बात करें तो ये 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता  है। मारुति की इस कार में कंपनी ने  796 सीसी का इंजन दिया है ,जो 48PS का पावर और 69Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता  है।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version