Maruti Suzuki Alto K10: मारुति भारत में कार बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी है जिसके बाजार में बहुत सारे मॉडल उपलब्ध है। हाल ही में मारुति (Maruti Suzuki) ने अपने ऑल्टो माडल का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। मारुति की ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) को ग्राहक खूब पसंद कर रहे है। बीते महीने सितंबर में मारुति ऑल्टो के10 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गयी है। बिक्री के मामले में मारुति की इस कार अगस्त में पहले और दूसरे नंबर पर रही बलेनो और वैगर आर को भी पीछे छोड़ दिया है। मारुति ऑल्टो के 10 की कीमत 3.99 लाख रुपये है।
मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) के 40000 यूनिट्स की बिक्री
मारुति ऑल्टो कार बिक्री के मामले में सबसे पहली कार बन गयी है। इसके अलावा देश की पहली और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में 4000 यूनिट्स का अंतर है। ऑल्टो के बाद वैगर आर बिक्री मे दूसरे नंबर पर रही। मारुति वैगर आर की 20,078 यूनिट्स और बलेनो की 19,369 यूनिट्स बिकी है।
ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) चौथे नंबर पर
इसके बाद चौथे नंबर पर ब्रेजा की 15,445 यूनिट्स की बिक्री हुई। पांचवे नंबर पर टाटा नेक्सान (Tata Nexon) की 14,518 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि अगस्त में नेक्सान कार की 15,085 यूनिट्स की बिक्री हई थीं। वही छठे नंबर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कार रही ,जिसकी 12,866 यूनिट्स ही बिकी है।
सातवें नंबर पर मारुति ईको (Maruti Suzuki Eeco) रही
बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर मारुति ईको कार रही और आठवें नंबर पर टाटा की पंच कार रही ,जिसकी 12,251 यूनिट्स बिकी। नौवें नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही। इसके बाद दसवें नंबर पर हुंदई वेन्यू कार रही, जिसकी 11,03 यूनिट्स बिकी।