Maruti Suzuki Baleno: आजकल लोग ज्यादा गाड़ी खरीदना पसंद करते है क्योंकि गाड़ी एक अलग स्टेटस भी बनाती है। बाजार में भी आज के समय में बहुत सारी कंपनियों की कार सस्ती कीमत पर मिल रही है। इस कार के फीचर्स भी इन कारों के फीचर्स लगभग नई गाड़ियों से मिलते-जुलते ही होते हैं और ग्राहक भी इन्हें पसंद कर रहे है। कार की कंपनियों में Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) सबसे बड़ी कंपनी है जिसके बहुत मॉडल बाजार में पेश किये जा चुके है और लोग भी मारुति की कार को ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे है।
कौन सी है ये कार?
आज हम आपको मारुति (Maruti Suzuki) की एक ऐसी ही कार के बारे में बता रहे है जिसने बिक्री में मारुति की ही कई बड़ी एसयूवी कार को पीछे छोड़ दिया है। ये है मारुति सुजुकी की बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) कार। इस साल अगस्त माह में मारुति सुजुकी बलेनो की सबसे ज्यादा 18,418 गाड़ियां बिकी है। मारुति ने अपनी इस बलेनो कार को फरवरी 2022 में ही लॉन्च किया था। लॉन्च के समय से ही ये कार ग्राहकों की काफी डिमांड में है। मारुति की इस कार ने बिक्री में वैगन आर और ब्रेजा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
क्या मारुति बलेनो की कीमत ?
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस बलेनो कार को 7 वेरिएंट में पेश किया है जिसमे सबसे सस्ता वेरिएंट सिग्मा (Sigma) है। बलेनो के इस वेरिएंट की कीमत 6,49.000 रुपए है। बलेनो का दूसरा वेरिएंट डेल्टा है जिसकी कीमत 733000 रुपए है। बलेनो का तीसरा वेरिएंट डेल्टा एजीएस है जिसकी कीमत 783000 रुपए है। चौथा वेरिएंट मारुति बलेनो का जेटा है, जिसकी कीमत 826000 रुपए है। मारुति बलेनो के पांचवे वेरिएंट जेटा एजीएस की कीमत 876000 रुपए है। छठे वेरिएंट अल्फा की कीमत 921000 रुपए है और बलेनो के सातवें अल्फा एजीएस वेरिएंट की कीमत 971000 रुपए है।
मारुति बलेनो के फीचर्स
मारुति सुजुकी की नई बलेनो मॉडल के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी रेडिएटर ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ एक नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर, एलईडी फॉग लैंप दिए गए है। इसके अलावा इस बलेनो में 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ ही रियर में स्प्लिट एलईडी टेल लाइट्स और रिडिजाइन्ड रियर बंपर जैसे फीचर्स दिए है। सेफ्टी के मामले में ये नई बलेनो बहुत ही बढ़िया है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्सिंग सेंसर, प्री-टेंशनर्स के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दी है। नई बलेनो में स्पीड के लिए स्पीड अलर्ट सिस्टम भी दिया है और हाई ट्रिम में छह एयरबैग और हिल-होल्ड कंट्रोल भी दिया गया है। आपको बता दें ये नई बलेनो मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
मारुति सुजुकी की नई बलेनो कार की माइलेज की बात करें तो इस कार की माइलेज 22.35 किमी/लीटर से 22.94 किमी/लीटर है। मारुति सुजुकी की बलेनो की माइलेज सर्टिफाइड माइलेज है।